Smartphone Users अक्सर Phone के Slow होने की शिकायत करते नजर आते हैं। वो हमेशा Mobile Ki Speed बढ़ाने के तरीके ढूढ़ते रहते है Android Device का Slow होना एक आम Problem है, जिसकी वजह से कई बार User के Internet और बैटरी पर भी इफेक्ट पड़ता है। अगर आपको महसूस होता है कि आपका Phone Slow Browsing खोल रहा है और Slow Response कर रहा है, तो इसकी एक वजह Phone में Virus अटैक भी हो सकती है।
लेकिन अगर आपको लगता है कि Mobile Ki Speed Slow हो गई है और आपके Smartphone ko Bost कारने की जरूरत है, तो यहां हम आपको 5 ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने Smartphone Speed दोगुनी 2xx कर सकते हैं।
Mobile Ki Speed बढ़ाने वाले 5 Best Application ?
यह जिस जिस App के बारे में हैम आपको Hindihelp4u की आज इस जानकारी में बाताने जा रहे है इसे आप Easliy अपने मोबाइल में Google Playstore से Download कर सकते है। Download करने के लिए Google की Playstore App Open कर ले, जो भी Mobile Ki Speed Boster App Download करना चाहते है। Search Box में उसका Name डालकर Search करें और Download कर सकते है। या फिर हम आपको सीधे आपको App का Link नीचे Provide कर दे रहे है। बस Click करने पर सिधे Google playstore पर App की Download Option पर जा सकते है।
1. Clean Master
इस List में सबसे पहले नाम आता है Clean Master App का। ये ऐप Android User के बीच काफी Populer है। इस App को अपने phone में Download कर आप Cache File Clean कर फोन की Speed बढ़ा सकते हैं। इस App के जरिए न सिर्फ Phone की Speed boost होगी बल्कि Battry life बढ़ेगी और SD Card से फालतू data भी Clean हो सकेगा। इसके साथ ही आपको ये भी पता चल सकेगा कि कौन सा ऐप आपका कितना Data, Storage और Battery इस्तेमाल कर रहा है।
Download,
अगर आपके Mobile में RAM की कमी है तो आप Clean Master Lite App Download करे क्योंकि ये Clean master का ही Lite Version है। जिसकी Size बहुत कम है। और ये RAM and Storage Space Bahut के लेगा But काम वही करेगा।
2. Booster And Cleaner
अगर आप Smartphone Ki Speed Boost करने के साथ Mobile के Memory Space को भी खाली रखना चाहते हैं, तो ये ऐप आपके लिए Best है। ये App Phone में मौजूद Caches File Ko Clear कर देता है। इससे फोन का Memory Space खाली हो जाता है और Phone की Performance बेहतर हो जाती है।
इसके साथ ही ये App अपने आप फोन के Background में चल रहे Apps को Close कर देता है, जिससे फोन की Battery भी Save होती है। इस ऐप के साथ Intelligent Battery Saver Option आता है, जिसमें कई Power Saving Mode दिए गए हैं।
Download
3. Smart Booster- Free Cleaner
ये smartphone App फोन की Performance के साथ Ram को भी Powerful बनाता है। इस समय Market में दमदार RAM के साथ Phone पेश किए जा रहे हैं, जिनमें 6GB तक RAM है। अगर आपके phone में 1 या 2GB RAM है, तो ये App आपके लिए काफी Useful है।
ये App एक Tab पर Phone की RAM में मौदूज Cache File Ko Clean देता है। अगर आप अपने Phone के Internal Storage से Caches File Delete करना चाहते हैं, तो उसके लिए ये App आपसे Permission मांगेगा। User की Permission के बाद ये App Phone को Clean कर उसकी Performance बढ़ा देता है।
Download
4. DU Speed Booster
DU Speed Booster Android Optimizer And Cleaner Application है जिसमें Free Antivirus Security भी आपको मिलेगी। ये आपके Phone में Save 60% Junk file Delete करती है। इसके साथ इसमें App task Cleaner, Storage Analyzer जैसे Feture भी मिलते हैं।
Download
- Whatsapp के सभी Tips and Trick की जानकारी यहाँ है ?
5. Super cleaner-Booster
Phone के लिए सबसे बेहतरीन Application में गिनी जाने वाली Super Cleaner Booster app आपके Call Records, Search History Google Map search History Gmail History Ko Delete करती है जिससे Phone की Speed भी बढ़ जाती है।
Download
Read More:- हिंदी जानकारी
bahut achhi jankari di hai aapne mobile speed fast karne ke baare me
Thank you and keep support