आपने अपने फोन की सेटिंग में कभी न कभी Bedtime Mode ऑप्शन जरूर देखा होगा। यह फीचर आपको लगभग सभी स्मार्टफोन के अंदर देखने को मिल जाता है। आज के इस जानकारी में हम जानेंगे बड़े टाइम मोड के बारे में बेटाइम नोट फीचर क्या है मोबाइल में बैटरी मोड चालू और बंद कैसे किया जाता है बेटाइम मोड की क्या-क्या फीचर्स है सब जानेंगे।
यदि आपके फोन में Bedtime Mode Feature नहीं दिया गया है तो आप अपने मोबाइल को अपडेट करें आपको यह फीचर जरूर प्राप्त हो जाएगा। दोस्तों बेटा ही मोड एक तरह का मोबाइल फीचर है जो सभी स्मार्टफोन में अवेलेबल है। यह एक बहुत बढ़िया Feature है वह लोग जो सोते समय मोबाइल की वजह से डिस्टर्ब नहीं होना चाहते उनके लिए यह बहुत ही अच्छा फीचर है।
- Phone Reset करने से पहले Contact Number Backup and Restore कैसे करें
- Whatsapp Number Chat Link कैसे बनाए, व्हाट्सएप चैट लिंक बनाएं
- Retailer Jio Pos lite से पैसा कैसे कमाए
Bedtime mode क्या है?
बेटाइम मोड एक तरह का मोबाइल फीचर है। जिसे ऑन करने पर आपका मोबाइल डीएनडी मोड पर चला जाता है। और सोते समय आप डिस्टर्ब नहीं होते हैं हालांकि डीएनडी मोड में आप अपनी तरह से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यानी कि जैसे आपको किसी एक पैटिकुलर कॉल पर डीएनडी नहीं लगाना है तो उसमें आप कस्टमाइज करके सेटअप कर सकते हैं।
Bedtime mode के अंदर आपको समय शेड्यूल करने का भी ऑप्शन दिया होता है। जहां पर आप कुछ निर्धारित समय का कमांड देकर बेड टाइम मोड कर सकते हैं जिसके बाद Bedtime Mode Automatically बंद हो जाएगा।
Mobile Phone में Bedtime Mode On/Off कैसे करें
यदि आपका पास एंड्रॉयड फोन है तो इसमें आपको बेटाइम मोड का फीचर जरूर मिल गया होगा चलिए हम जान लेते हैं। एंड्रॉयड फोन में Bedtime Mode On/off कैसे करते हैं।
Step.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Setting में जाना है सेटिंग में नीचे आपको Digital Wellbeing & Parental Control का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step.2 जिसके बाद नीचे आपको Bedtime Mode का Feature मिल जाता है इस पर क्लिक कर देना है।
Step.3 अब आपके सामने 2 ऑप्शन मिल रहा होगा। जिसके बारे में नीचे देख सकते है।
- Do not disturb For bedtime– डीएनडी इनेबल कर देने पर आपको सभी कॉल्स के रिंग आप हो जाएंगे यानी कि कॉल म्यूट हो जाएगा। लेकिन यदि आप कुछ कॉल्स को म्यूट नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें स्टार लेबल में कर लें जिसके बाद स्टार किए गए कांटेक्ट कॉल आने पर फोन की रिंग बजने लगेगी। लेकिन यदि आप सभी कॉल्स को म्यूट करना चाहते हो तो डीएनडी एक्टिवेट रहने दे।
- Greyscale– रिसेप्शन से आपके मोबाइल के स्क्रीन का कलर चेंज हो जाएगा यानी की ब्लैक एंड वाइट हो जाएगा यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो इसे भ इनेबल रहने दे नहीं तो इसे डिसएबल भी कर सकते हैं।
Step.4 उसके बाद आपके सामने टाइम शेड्यूल का ऑप्शन आएगा यह समय/टाइम सेट कर सकते हैं कब से कब तक एक bedtime on रहेगा वह समय यहां पर सेट कर दे।
Step.5 बेड टाइम मोड को बंद करने के लिए भी ऑप्शन दिया गया होता है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं यदि आप ऑफ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो वह टाइम मोड बंद हो जाता है।
तो इस तरह से आप अपने मोबाइल में Bedtime Mode को चालू और बंद कर सकते हैं।
बेटाइम मोड को ऑन करने के लिए आप ऊपर दिए गए मोबाइल नेविगेशन टोंगल बार से भी ऑन कर सकते हैं। जहां पर आपको बेड टाइम मोड ऑन और आप करने का बटन मिल जाता है। उस पर क्लिक करेंगे तो पैक टाइम मोड ऑन हो जाएगा और आप करने के लिए भी उस पर क्लिक करना होगा।