Bank Account CIF Number क्या है सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?

Bank Account CIF Number File- CIF Number आपके Bank Account का बहुत जरूरी File Number होता है। जिसके द्वारा आपके Account का Details पता चलता है।

यदि आप Search कर रहे है CIF क्या है CIF Number पता कैसे करें तो आपको इस जानकारी में CIF के बारे में Details से मिल जाएगी। हमने अपनी Bank से Related पिछली Post में IFSC के बारे में बताया था कि कैसे किसी भी Bank Branches का IFSC Code पता कर सकते है। अगर आपको उसकी जानकारी नहीं है तो आप पूरा पड़ सकते है।

एक बैंक अपने ग्राहक पहचान फ़ाइल (सीआईएफ) नंबर, 11 अंकों की संख्या का उपयोग करके ग्राहक और उनकी व्यक्तिगत जानकारी की पहचान कर सकता है। प्रत्येक ग्राहक के पास एक अलग सीआईएफ नंबर होता है, जिसे अक्सर “सीआईएफ आईडी” के रूप में जाना जाता है।

सीआईएफ नंबर का उपयोग सीआईएफ (ग्राहक पहचान फ़ाइल) में रखी गई प्रत्येक जानकारी को पुनः प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। केवल सीमित संख्या में लोगों या व्यवसायों को किसी व्यक्ति का सीआईएफ नंबर साझा करने की अनुमति है।

बैंक अकाउंट सीआईएफ नंबर क्या है What is Bank Account CIF number in hindi)

Bank Account CIF एक Unique Code Digital and Virtual File होता है। जो सभी बैंक का अलग अलग और सभी Bank Account Numbers का एक अलग Number या File होता है। जिसमे उस Account की पूरी Details Saved रहती है।

आपको बता दे कि यदि आपका account किसी एक bank में है और आप चाहते है उसी Bank में एक और account खोलवा ले, तो ऐसा कभी नही होगा। क्योंकि जैसे ही आप उस बैंक में दूसरा account खोलवाने जाते है। तो आपकी Details डालते ही आपके पहला Bank Account आ जायेगा। जिससे Bank अधिकारी को पता चल जाता है। इसीलिए आप एक bank में एक ही अकाउंट खोलवा सकते है।

CIF Full Form क्या होता है

यदि आपको नहीं पता है CIF का Full Form और आप जानना चाहते CiF का Full Form क्या होता है तो हम आपको बता देते है। CIF का Full Form Customer Information File जिसमेंआपके Account का Details होता है।

CIF Number कैसे पता करें?

अपने Bank Account का CIF Number पता करने का कई तरीके है। जिसके बारे में आप नीचे Step By Step जानेंगे।

आपको बता दे कि सभी Bank का CIF अलग अलग और अलग अलग Digit का होता है जैसे-

  • Axis Bank– 4 Digit
  • CBI (Central Bank of India)-  10 Digit
  • HDFC Bank-  8 digit
  • SBI (State Bank Of India)- 11 digit

Passbook में CIF Number कैसे पता करें ?

अपने Account का CIF Number Find करने का सबसे आसान तरीका है । आपके पास अपने Bank Account का Passbook तो जरूर होगा। जिसमें आपके Bank Account का CIF code दिया गया होता है। अगर आपने ध्यान नही दिया तो कोई बात नही हम आपको बता दे रहे है

Passbook me Bank ka CIF Number

Bank में Account खोलवाते समय आपको Passbook दिया जाता है। जिनमे आपके Bank Account की Details Information होती है। और account की Personal जानकारी जैसे Account , Name Printed होता है । जिसमे आपके Account का CIF Number भी print होता है। जो आप ऊपर Image में देख सकते है।

Internet Banking Account में CIF Number Check करें?

Internet banking एक ऐसी सुविधा है जिसका Use करके आप अपने Bank Account को पूरी तरह से Manage कर सकते है। यदि आपके पास Internet Banking Account है तो-

Step.1 First अपने  Account को Login करे चाहे वो SBI का हो या CBI का जिसमे भी आपका bank Account हो।

Step.2 Login करने के बाद My Account and Profile Section में जाना है।

Step.3 जहाँ पर My Account Summary में आपको View Nomination and Pan Details पर जाना है।

Step.4 अब आपके सामने आपका Account Number और CIF Number Show होगा।

Cheque Book में CIF number देखे ?

यदि आपके पास अपने Bank Account का Cheque Book है तो आप उसमे भी CIF code देख सकते है।

Read:-

Bank Branch से Account CIF जानें ?

Bank Branch से भी अपने Bank Account का CIF पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपने Bank के Branch में जाना होगा और Customer Care अधिकारी से पूछना होगा। Call करके भी पता कर सकते है।

जी हाँ आप अपने Register Mobile Number Se Bank के customer Care Number पर Call करके अपने Account की Details बता कर उनसे अपने account का CIF Number Puch सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment