WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FREE में Website DMCA Protection Setup कैसे करें?

Blog/Website Content DMCA Protection Setup कैसे करें – इंटरनेट सूचना का एक ऐसा सिस्टम है, जिसमे हम कभी भी, कहीं भी इंटरनेट से किसी भी तरह की जानकारी को ऑनलाइन सर्च करके, उसके बारे में मुझे पढ़कर या फिर ऑनलाइन वीडियो देख कर जानकारी ले सकते हैं। ये एक अमेजिंग स्ट्रक्चर है, इसके बारे में जितना सोचा जाए उतना कम है।

लेकिन जब एक सूचना/जानकारी इंटरनेट पर है, और वही जानकारी कॉपी करके दुबारा इंटरनेट शेयर कर दी जाति है तो वो इंटरनेट की नीति में कॉपीराइट में आ जाति है, तो ऐसा करना एक कॉपीराइट एक्ट अधिनियम के अंतर्गत आ जाता है। किसी भी जानकारी को कॉपी करके शेयर करना एक कानूनी अपराध है।

तो आज की जानकारी में हम इसी के बारे में जाने वाले हैं इस अपराध को रोकने के लिए कहा अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कॉपीराइट प्रोटक्शन कर सकते हैं उसके लिए आपको DMCA Copyright Protection अपनी वेबसाइट में करना होगा। किसी ब्लॉग वेबसाइट में DMCA Protection Setup कैसे करते हैं इसके बारे में आगे हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

ये भी पढ़े: WordPress Fast Loading Theme वर्डप्रेस सबसे फास्ट थीम कौन है।

Website blog post Content copy होने से कैसे बचाएं?

ब्लॉक कंटेंट को Copy होने से बचाने के लिए एक और तरीका है जिससे कोई भी user आपके वेबसाइट या ब्लॉक के कंटेंट को कॉपी नहीं कर पाएगा यह एक स्क्रिप्ट और सीएसएस के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ब्राउज़र या एक्सटेंशन की मदत होते हैं कंटेंट को कॉपी किया जा सकता है।

हमने अपनी पिछली जानकारियां बताया है कैसे स्क्रिप्ट और css की मदद से ब्लॉक कांटेक्ट काफी होने से बचा सकते हैं। लेकिन यदि फिर भी कोई आपके वेबसाइट या ब्लॉग कंटेंट को कॉपी कर ले रहा है तो उसके लिए आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में DMCA Protection Setup जरूर कर ले। जिसकी वजह से आप कॉपीराइट क्लेम भी कर सकते हैं।

यदि आप यूट्यूब पर है तो आपने देखा होगा यदि आप कोई कॉपीराइट वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं तो आपके ईमेल पर कॉपीराइट क्लेम का मैसेज आता जाता है, योग और यूट्यूब के द्वारा वीडियो को चेक किया जाता है और यदि वह वीडियो कॉपीराइट के अंडर आता है तो उस वीडियो को Copyright Policy के तहत रिमूव कर दिया जाता है। और यदि आप ऐसा बार-बार करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल को भी बंद कर दिया जाता है, तो उसी प्रकार यदि आप डीएमसीए कॉपीराइट प्रोटक्शन को अपनी वेबसाइट में जोड़ते हैं तो कोई आपकी कंटेंट को कॉपी करता है तो आप उसके लिए क्लेम करके उस कंटेंट को वहां से रिमूव भी करवा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Website PHP update कैसे करें?

DMCA Protection क्या है?

DMCA (Digital millennium Copyright Act) यह एक Government act है। जो इंटरनेट पर पर होने वाले Copyright को Protect करती है। दोस्त यादी आप एक Serious Blogger हैं, और आपने Daily Hardwork करके ब्लॉगिंग कर रहे हैं, तो आपको अपने ब्लॉग में DMCA Protection लगा लेना चाहिए, क्यों आपका हार्डवर्क करके लिखे कंटेंट को कोई कॉपी ना कर सके। अपने ब्लॉग में डीएमसीए लगाने के लिए नीचे दिए गए ट्यूटोरियल को पढ़ें और दिए गाय निर्देश को फॉलो करें।

DMCA Protection Setup कैसे करें?

1.Sign up: सबसे पहले आपको डीएम चाहिए की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर साइन अप ना ऊपर क्लिक करके एक नया अकाउंट क्रिएट कर लेना है।

dmca blog content copy hone se bachaye3 1

2.Add a Site: डीएमसीए अकाउंट बन जाने के बाद लॉगिन कर लेना है अब डीएमसीए वेबसाइट डैशबोर्ड में Sites वाले सेक्शन में Add a Website के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3.Add Website URL: उसके बाद अपनी वेबसाइट का यूआरएल इंटर करके वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आप देख पाएंगे आपके वेबसाइट का यूआरएल ऊपर बताए गए इमेज के अनुसार ऐड हो जाता है। अब Website Url के पास में आपको Setup Compliance का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है

4.Validate website: जैसे ही वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं नया पेज ओपन हो जाएगा। 4 ऑप्शन दिए गए है। अपनी वेबसाइट को वैलिडेट करने के लिए आप चारों में से कोई एक ऑप्शन चुन करके अपनी वेबसाइट को वैलिडेट कर देना है।

यदि आप पहला तरीका फॉलो करते हैं तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट Cpanel में जाकर वेबसाइट के रूट Public_html में एक नया फाइल (dmca.validation.html नाम से) क्रिएट करके उसमें दिए गए वैलिडेशन कोड को पेस्ट करके सेव करना होता है। जिससे आपके Public_html Folder के अंदर एक dmca.validation.html का फाइल बन जाता है।

उसके बाद नीचे दिए गए Validate file वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब यदि आपने सही से DMCA code validation file को add किया है तो यहां पर आपकी वेबसाइट वैलिडेट हो जाएगी।

5.Add Owner Details: नेक्स्ट आगे आपको अपना नाम कंपनी का नाम अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि पर्सनल डिटेल भरने के लिए ऑप्शन आएगा उसे भरकर सेव कर दें।

अब यहां तक की प्रोसेस में आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को डीएमसी के साथ कनेक्ट कर दिया है अब DMCA Protection Badges अपनी वेबसाइट में ऐड करना है।

Website में DMCA Budges Add कैसे करें?

वेबसाइट को डीएमसी के साथ वैलिडेट होने के बाद नेक्स्ट आपको budges भी वेरीफाई करना होता है बजट वेरीफाई होने के बाद dmca आपकी वेबसाइट को चेक करता रहेगा। जिसके बाद वेबसाइट में डीएमसीए प्रोटेक्शन का लोगों भी ऐड हो जाता है।

यहां पर ध्यान देना है Free DMCA account सिर्फ एक ही Website के लिए Budges सेटअप कर सकते हैं। और अन्य वेबसाइट के लिए Budges स्टेप करने के लिए $10 पर महीने देने होंगे।

1.Select DMCA Protection Badges: बजट ऐड करने के लिए दाहिने साइड के मीनू में आप देख सकते हैं GET A BUDGE का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने डीएमसीए प्रोटेक्शन बजट के सभी प्रकार आ जाते हैं यहां से जिस भी DMCA Protection Badges को अपनी वेबसाइट में ऐड करना है उसे सिलेक्ट कर लें।

2.Validate budges: उसके बाद नीचे Scroll Down करेंगे तो आपको उस DMCA budges का स्क्रिप्ट मिल जाता है सीस्क्रिप्ट को कॉपी कर लेना है। और अपनी वेबसाइट के sidebar या footer में Add कर देना है।

अब वापस डीएमसीए प्रोटेक्शन बजट वाले पेज पर आना है नीचे Validate budges के Option पर क्लिक करके बजट को Validate कर देना है। उसके बाद आप देख पाएंगे सक्सेसफुली आपके वेबसाइट में बजट वैलिडेट हो जाता है।

dmca code blog content copy se bachaye 1

अब आपको बीएमसी के डैशबोर्ड सेक्शन में आना है, अब यहां पर अपनी वेबसाइट का स्टेटस देखना है। यदि आपकी वेबसाइट में डीएमसीए सक्सेसफुली ऐड हो गया है तो आपकी Website DMCA Successful Protection कुछ इस तरह का दिखाई देगा इसे अब नीचे भेज में देख पा रहे होंगे।

आपकी Website Content Selection और Right Click Disable हो जाए जिससे आपका कंटेंट कोई कॉपी ना कर पाए तो उसके लिए हमने पहले जानकारी में बताया था वेबसाइट राइट क्लिक और टेक्स्ट सिलेक्शन को डिसएबल कैसे करते हैं नीचे लिंक पर जाकर इसके बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

3 thoughts on “FREE में Website DMCA Protection Setup कैसे करें?”

  1. Bhai mujhe apki post padh ke bahut knowledge mili he ab mene bhi ek blog banaya but ab koi bhi banda dofollow backlink bana nahi raha he bhai jisse mujhe visitors bhi nahi mil rahe he. So please bhai aap meri help kar do. Please please please please please please please please

    My blog’s url http://www.onlyhindigk.blogspot.com

    Reply

Leave a Comment