जब भी हमे अपना Airtel Mobile Number कंपनी से दूसरे टेलीकॉम कंपनियों में पोर्ट करना होता हैं तो हमें Airtel UPC Code की जरूरत होती है। यूपीसी कोड को ही एमएनपी कोड या एमएनपी पोर्ट नंबर के नाम से यह जाना जाता है।
तो आज की जानकारी में हम बात करने वाले हैं आप अपने Airtel UPC Code किस तरह से जनरेट करेंगे, जिससे कि आप अपने मोबाइल नंबर को एक कंपनी से दूसरे कंपनी में स्विच कर सकें पोर्ट कर सकें।
यदि आप Airtel number इस्तेमाल कर रहे होंगे। तो आपको UPC कोड के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यदि पता नहीं है तो कोई बात नही हम इस जानकारी में यूपीसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
एयरटेल में एमएनपी पोर्ट करने के लिए यू पी सी कोड मंगवाना पड़ता है। अपने एयरटेल नंबर को किसी भी टेलीकॉम कंपनी में आसानी से पोर्ट कर सकते हैं तो उसके लिए आपको अपने एयरटेल नंबर से ही यूपीसी कोड के लिए रिक्वेस्ट देना होता है। जिसके द्वारा ही एमएनपी पोर्टिंग कर पाएंगे।
Airtel UPC code क्या है, जियो नंबर का यूपीसी कोड कैसे निकाले?
Airtel UPC Code क्या है?
Airtel UPC Code (Unquie Porting Code) एक कोड होता है। जो किसी एक टेलीकॉम कंपनी सिम कार्ड को दूसरे टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड में पोर्ट (ट्रांसफर) करने के लिए होता है।
Example– जैसे की यदि आपके पास एयरटेल का सिम नंबर इस्तेमाल कर रहे है। और आप चाहते है किसी अन्य टेलीकॉम सर्विस जैसे एयरटेल, वीआई, बीएसएनएल में जाना जिससे की आपका मोबाइल नंबर वही रहे सिर्फ आपको टेलीकॉम कंपनी को बदला है। तो आप अपने एयरटेल नंबर से Airtel UPC Code के लिए एसएमएस या कॉल के माध्यम से Request देंगे। जिसके बाद आपके एयरटेल नंबर पर UPC MNP Code एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाता है। जिसके बाद आप किसी भी अन्य सिम नेटवर्क ( Airtel, VI, Airtel, या BSNL) में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
UPC full Form क्या है?
Upc code का full form है, UNQUIE PORTING CODE जी की एक Secret Code होता है। और यह कोड MNP (mobile Number Portability) करने के लिए होता है। आगे हम जानेंगे यूपीसी कोड क्या है और किसी भी सिम का यूपीसी कैसे निकाला जाता है, इसके बारे में।
- 3 तरीके से जाने अकाउंट किसके नाम से है?
- Mutual Fund क्या है म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्टमेंट, फायदे, नुकसान क्या है ?
Airtel number का UPC code कैसे निकाले?
एयरटेल सिम कार्ड का यूपीसी कोड निकालना बहुत आसान है। बस आपको अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर करना है। जिसके बाद आपको यूपीसी कोड प्राप्त हो जाता है।
1) SMS करके Airtel Sim UPC code निकाले?
यदि आप बस एक मैसेज करके अपने सिम का यूपीसी कोड प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक एसएमएस करना होगा इसके बारे में नीचे देख सकते है।
- सबसे पहले आपके मोबाइल का Message App ओपन करना है जहा से एसएमएस भेजा जाता है।और Text Massage में ” PORT<Space> Enter Mobile Number ” लिखकर ” 1900 ” पर सेंड कर देना है। उदाहरण– PORT 9100000000 Send To 1900
- मैसेज सेंड हो जाने के बाद कुछ सेकंड या मिनट के बाद एक मैसेज प्राप्त होता है जिसमें आपको यूपीसी कोड मिल जाता है।
- यूपीसी कोड प्राप्त होने के बाद अब आप अपने इस सिम कार्ड को किसी अन्य कंपनी की नेट नेटवर्क में पोर्ट कर सकते हैं।
ध्यान दे- Airtel UPC code 7 Days के लिए मान्य होता है। इन 7 दिनों के अंदर ही आपको सिम पोर्ट करवा लेना है।
2) Call करके Airtel Sim Upc Code प्राप्त करें?
कॉल करके भी आप Airtel UPC Code को प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने नंबर से 198 पर कॉल करना है और कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को चुना है और कस्टमर केयर से बात करके अपने नंबर का UPC Code प्राप्त कर लेना है।
ध्यान दे- Airtel UPC Code आप तभी निकाल पाएंगे जब आपके मोबाइल नंबर पर SMS Plan या Call Recharge Plan की सुविधा रहेगी। इसलिए अपने नंबर पर एसएमएस प्लान और कॉल प्लान एक्टिव होना चाहिए। जिससे की यूपीसी कोड के लिए रिक्वेस्ट दिया जा सके।
3) Mobile Number खो जाने या सिम नेटवर्क न होने पर Airtel upc code कैसे निकाले?
यदि आपका सिम कार्ड खो गया है या सिम में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो जिसकी वजह से अपने नंबर से मैसेज या कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो Airtel UPC Code को प्राप्त करने के लिए जिस भी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। उस कंपनी के नजदीकी टेलीकॉम सर्विस या नजदीकी रिटेलर के पास जाकर यूपीसी कोड प्राप्त कर सकते हैं।
यदि इन सभी तरीको से Airtel UPC Code प्राप्त नहीं होता है तो आप नजदीकी एयरटेल टेलीकॉम सेंटर पर जाकर अपने सिम नंबर का UPC Code प्राप्त कर सकते है।