How to Permanently Facebook Account Delete in Hindi- अपने Facebook Account Delete करना संभव है, लेकिन सभी डेटा को डिलीट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है। इस जानकारी में, हम यह पता लगाएंगे कि कोई व्यक्ति अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकता है।
फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया नेटवर्क में से एक है। इसके 2 बिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता और 1.4 मिलियन विज्ञापनदाता हैं। फेसबुक भी एक कंपनी है जो अपने उपयोगकर्ताओं से डेटा एकत्र करती है और लक्षित विज्ञापन बनाने के लिए इसका उपयोग करती है। इस खंड में, हम चर्चा करेंगे कि फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें, जो आप इन चरणों का पालन करके कर सकते हैं:
- अपने Facebook खाते में लॉग इन करें।
- सेटिंग्स में जाएं।
- सामान्य खाता सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- मेरा खाता हटाएं पर क्लिक करें (आपको अपना पासवर्ड फिर से दर्ज करने की आवश्यकता हो सकती है)
फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जो अपने उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे के साथ बातचीत करने और अपने विचार, विचार और तस्वीरें साझा करने की अनुमति देती है।
Facebook Account Delete करने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको बस अपने खाते में लॉग इन करना है और “मेरा खाता हटाएं” बटन पर क्लिक करना है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि आपके खाते को हटाने के बाद, आप फेसबुक पर पहले अपलोड किए गए किसी भी डेटा तक नहीं पहुंच पाएंगे।
यदि आप का सवाल है मैं अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करूं तो दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे इस वेबसाइट में आज की ही जानकारी में हम बात करने वाले हैं। Permanently Facebook Account Delete करने के बारे में Facebook id Delete कैसे करें। इसके बारे में पूरी जानकारी में जानेंगे। बस आपको हमारे दिए गए इस स्टेप को अच्छे से फॉलो करना है।
Facebook All World Best Social Site है। जहा प्रतिदिन Million Post किए जाते है। अगर आपका भी फेसबुक आईडी है। और आप उसे Permanently Delete करना चाहते हैं या कुछ समय के लिए डिलीट करना चाहते हैं। तो कर सकते है।
Facebook Account Delete करने के कारण
बहुत से लोग ऐसे होते हैं फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं और पासवर्ड भूल जाते हैं। जिससे उनके नाम और नंबर से फेसबुक आईडी बन जाती है लेकिन आपको पता है। आप पासवर्ड को रिसेट करके दोबारा नया पासवर्ड भी बना सकते हैं।
कुछ लोग ऐसे होते हैं अपने मोबाइल नंबर से कई आईडी बना रखे हैं, और वह आप चाहते हैं कि अन्य आईडी को डिलीट करना तो यह भी एक कारण हो सकता है Facebook id Delete करने का।
- spend Too much time on facebook- कारण कोई भी हो सकता है यदि आप फेसबुक पर एडिट हो गए हैं हमेशा फेसबुक पर ही समय व्यतीत कर रहे हैं।
- My Account was hack- कुछ रीजन और जैसे फेसबुक अकाउंट है हैक होने की वजह भी हो सकती है फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के।
- 2 or More Facebook Account- यदि आपके पास एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट है और आप उसे मैनेज नहीं कर पा रहे हैं तो आपको उस फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर देना चाहिए जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते हैं।
Facebook Account Delete करने के 2 तरीके यदि आप फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं। तो Facebook id delete Permanently option को चुने और यदि आप कुछ समय के लिए अपने Facebook Account Deactivate करना चाहते हैं तो फेसबुक आईडी एक्टिवेट करने के ऑप्शन को चुने।
Browser से Permanently Facebook Account Delete कैसे करें?
Facebook Account Delete करने का ऑप्शन दिया गया है। अपने फेसबुक अकाउंट जहा से हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते है।
Step-1: सबसे पहले Facebook Id Login जिस फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करना है।
Step-2: अब दाहिने साइड में ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करना है। Settings & Privacy ऑप्शन चुने उसके बाद फेसबुक Settings में जाना है।
Step-3: अब उसके बाद देख पा रहे होंगे Privacy का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है उसके बाद Your Facebook information के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख पा रहे होंगे।
Step-4: your Facebook information के अंदर आपको Deactivate & Deletion का एक ऑप्शन मिल जाएगा उसके सामने आपको देव का आप सुन लेगा उस पर क्लिक करें।
Step-5: तब यहां पर Deactivate Account और Delete Account दोनों ऑप्शन मिल जाता है।
- Delete Account- तो जैसा कि आपको अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो Delete Account ऑप्शन को चुने। उसके बाद नीचे दिए गए Continue to Account Deactivation पर क्लिक करें।
Step-6: तब आप देख पा रहे होंगे आपके अकाउंट में जितने भी Facebook Pages है उसके List और नीचे Profile option भी दिखाई दे रहा होगा और दाहिने साइड में Continue का ऑप्शन मिल रहा होगा आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
Step-7: जैसे आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
- Transfer your information
- Reason for living
- Please explain further
- Email opt-out
- Messenger-
Step.8 अब आपको एक रीजन सिलेक्ट करना है क्यों आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर रहे हैं सेलेक्ट कर ले
Step.9 उसके बाद आपके सामने डिलीट अकाउंट का ऑप्शन आ जाता है।
फेसबुक अकाउंट इंसटैंटली डिलीट नहीं होता है आपको 30-90 दिन का इंतजार करना होगा। उसके बाद आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Facebook App से Facebook Account Permanently Delete कैसे करें।
Facebook App से account डिलीट करने के लिए फेसबुक ऐप को खोलें। ऊपर दाहिने साइड में तीन लाइन पर क्लिक करें। जिसके बाद सेटिंग और प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा उसपर जाए। उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं। उसके बाद पर्सनल इंफॉर्मेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाए।
उसके बाद एक्सेस और कंट्रोल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। नेक्स्ट डिलीट एंड डीएक्टिवेट का उस पर क्लिक करें। उसके बाद डिलीट अकाउंट पर क्लिक करके कंटिन्यू पर जाए। ऐसी बात यदि पेज है तो पेज की लिस्ट आ जाएगी। पेज भी डिलीट करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करें। अब यहां पर क्यों डिलीट कर रहे हैं। उसका कारण चुने और कंटिन्यू टू डिकेशन पर क्लिक कर दें।
Facebook lite App से Facebook ID Permanently Delete कैसे करें।
- Facebook Lite App को खोलें।
- ऊपर दाहिने साइड में तीन लाइन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद Settings and Privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपर जाए।
- उसके बाद Settings के ऑप्शन पर जाएं।
- उसके बाद Personal information का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाए।
- उसके बाद Acess and Control का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट Delete and Deactivate Account का Option उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद Delete Account पर क्लिक करके कंटिन्यू पर जाए।
- यदि पेज है तो पेज की लिस्ट आ जाएगी।
- पेज भी डिलीट करने के लिए Continue पर क्लिक करें।
- अब यहां पर क्यों डिलीट कर रहे हैं उसका कारण चुने और Continue to Deletion पर क्लिक कर दें।
तो इस तरह से Facebook app and Facebook Lite App की मदत से Facebook Account Delete कर सकते है।
ये भी पढ़े:-
plz help me