Jio Phone में facebook account Delete करने का तरीका- हेलो फ्रेंड यदि आप जियो फोन का यूज करते हैं। और उसमें फेसबुक कर यूज़ करते हैं। और jio Phone Main Facebook Account Delete करना चाहते है। तो आज हम इस जानकारी में जानेंगे जियो फोन में फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें।
Facebook Account delete करने की कई कारण हो सकते हैं। जैसे है आपके पास 2 एकाउंट हो गया हो तो आप एक Account को Delete करना चाहते हैं। या आपके पास सिर्फ Jio Phone है। जिसमें आपको अपने ID को डिलीट करनी में असुविधा हो रही हो।
- Facebook Se Paisa कमाने के 5 तरीके ?
- Facebook Account kaise banaye-Hindihelp4u
- ANM की तैयारी कैसे करें ANM Diploma Course प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता, बेतन और कैरियर
आपको नीचे दिए गए कुछ सवालों के जवाब को सर्च करके ढूढ़ने की कोशिश कर रहे है। तो इस निचे दिए गए सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे और आप अपने jio Phone Main facebook Account को डिलीट कर पाएंगे।
- Jio phone main facebook kaise band करें
- Jiophone Se Facebook Uninstall kaise kare
- Jio phone main facebook delete kaise kare
- Jio phone se facebook kaise delete karte hai
- Jiophone se facebook delete hai कैसे करें।
- Jio phone me facebook band kaise kare
- Jiophone main Facebook account ko kaise delete kare.
- How to delete facebook account in jio phone
जिओ फ़ोन में फेसबुक खाता बंद कैसे करें ।
Jio Phone में Facebook Account Delete कैसे करें।
यदि आप जियो फोन का यूज कर रहे हैं और अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे।
Step.1 Login fb id
अपने Jio Phone में सबसे पहले Jio Phone Facebook app को Open करना है। और अपना Facebook Account Username डालकर Login करना है।
Step.2 Click Menu Button
Facebook Account Login होने के बाद ऊपर Right Side में आपको मीनू का बटन पर जाना है। और उस पर क्लिक कर देना।
Step.3 Go To Settings Option
मीनू बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे ड्रॉप डाउन करके Setting का Option मिल जाता है। उसपर Click करना है।
Step.4 Delete account option
अब सेटिंग पर क्लिक करते ही नेस्ट आपको सेटिंग में पूरा सेटिंग आपको मिल जाता है। इसमें आपको Drop down करके नीचे अकाउंट स्वामित्व और नियंत्रण पर जाना है।
Step.5 निष्क्रिय और हटाना
अब यहाँ पर आपको अपने account को निष्क्रिय और हटाना का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको अपने खाते को अस्थाई रूप से निष्क्रिय करने या अस्थाई रूप से हटाने की ऑप्शंस पर जाना हैं।
जैसा कि आप उसपर इमेज में देख सकते है। यहां पर आपको निष्क्रिय और हटाना पर जाना है। आपके खाते को अस्थाई रूप से निष्क्रिय किया जा सकता है आपकी प्रोफाइल अक्षम हो जाएगी और आपका नाम और फोटो आपके द्वारा साझा की गई सभी Facebook Data को हटा दिया जायेग।
Step.6 Messenger Data Delete
यदि आप केवल खाता निष्क्रिय करना चाहते है तो ऐसा करने पर आप Messanger का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन Account Accses नही कर पाएंगे। निष्क्रिय करने पर सिर्फ आपके खाता निष्क्रिय होता है। Messanger डाटा चलता रहेगा।
Step.7 खाता हटाये को मार्क करें
उसके नीचे आपको खाता हटाए का ऑप्शन जाना है। यदि आप इसको टिक मार्क करते हैं तो आप खाते को अस्थाई रूप से डिलीट कर दिया जाता है। जिसके बाद आपको कोई भी फेसबुक से सामग्री नहीं मिल पाएगी यदि Permanently Facebook Account Delete करना चाहते हैं तो खाता हटाए पर टिक मार कर ले और खाता हटाने के लिए जारी करें बटन पर क्लिक करें।
Step.8 अपनी जानकारी डाउनलोड करें
अगर फेसबुक खाते को खाते को अस्थाई रूप से हटाने के लिए कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे जैसे खाता है हटाने की प्रक्रिया शुरू का होने के बाद आप अपने खाते को फिर से सक्रिय नहीं कर पाएंगे और ना ही आपके द्वारा जोड़ी किसी भी सामग्री या जानकारी को आप वापस पा सकते हैं।
यदि आप यह देख मैसेंजर पर यूज करना चाहते हैं तो आप मैसेंजर अकाउंट और अभी संदेश भी हटा दिए जाएंगे मैसेंजर का उपयोग करते रहने के लिए आप अपना facebook account delete के बजाय उसे निष्क्रिय कर सकते हैं अपनी जानकारी को डाउनलोड करें।
Step.9 Finally Delete Facebook Account
अपनी Facebook जानकारी Data को downlaod करने के बाद finally आपको खाता हटाये पर जाना है।
Step.10 Enter password
खाता हटाये पर जाने के बाद अब अपने Facebook कर Password डाले और जारी रखें पर Click करना है।
इसी प्रकार आपके jio phone में permanently Facebook Account Delete कर लिया है।
- Jio Phone Use Kaise Kare 12 Tips ?
- Jio Gigafiber क्या है Giga Fiber Price, Plans, Speed कितना है ?
Jio phone main Facebook App Unistall/Delete कैसे करें।
यदि आप बार-बार सर्च कर रहे हैं जिओ फोन से एप को Uninstall/Delete करने के बारे में तो आपको इस जानकारी में हम बताएंगे जियो फोन में से Facebook App डिलीट कैसे करते हैं दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि Jio phone सॉफ्टवेयर में फेसबुक अप्प Defult के रूप में दिया गया है। उसे Unistall नही किया जा सकता है।