WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Republic Day Hindi Shayari, Quotes and images Wallpaper ?

Happy Republic Day 2019 Wishes: भारत इस साल 26 जनवरी को 70वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहा है. यह एक ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जो हर भारतवासी (Indians) के लिए बेहद खास है.

दरअसल, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और आजादी के बाद इसी दिन भारत पूर्ण रुप से एक गणतांत्रिक देश बना, तब से लेकर अब तक हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर देश के कोने-कोने में इसका जश्न बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

  • Read- 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर कवि की कविता-Republic Day Poem ?

Happy Republic day Hindi Shayari, Quote , Image Wallpapers

दोस्तों, Hindi Help4u में आपका एक बार फिर से स्वागत है। 26 जनवरी आने वाला है और सभी भारतीय इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दिन की खुशियां मनाने के लिये आज के आर्टिकल में हम आपके लिये रिपब्लिक डे स्पेशल Shayari and Hindi Quotes लेकर आये हैं, जिन्हें आप Facebook, Twitter और Whatsapp पर Share कर सकते हैं।

26 January Hind Shayari Quotes, Wallpapers

Happy Republic Day Hindi Quotes

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

हम लायें हैं तूफान से कश्ती निकाल कर,
इस देश को रखना तुम संभाल कर।

देशभक्तों की बलिदान से आजाद हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम।

फिर उड़ गई नींद यह सोचकर,
जो शहीदों का बहा खून मेरी नींद के लिये था।

इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल कर,
यह देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के।

मंजिल पर जिन्हें जाना है तूफानों से नहीं डरते,
तूफानों से जो डरे मंजिल कभी पाया नहीं करते।

हंसते हुए फांसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,
और बदले में दे दी ये आजादी हमको।

उन आंखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगल सूत्र उतारे हैं।

किसी को हरा देना बेहद आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल है।

फिर उड़ गई नींद यह सोचकर,
जो शहीदों का बहा खून मेरी नींद के लिये था।

मत पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

हम लायें हैं तूफान से कश्ती निकाल कर,
इस देश को रखना तुम संभाल कर।

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है।

हम लायें हैं तूफान से कश्ती निकाल कर,
इस देश को रखना तुम संभाल कर।

इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल कर,
यह देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के।

उन आंखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगल सूत्र उतारे हैं।

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

Happy Republic Day Hindi Shayari

जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिये,
और अपने आप पर यकीन होना चाहिये।
जिंदगी में खुशियों की कमी नहीं दोस्तों,
बस खुशियों को मनाने का अंदाज होना चाहिये।

हम आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे।
जब तक बची है लहू की एक बूंद भी रगों में,
तब तक भारत के आंचल को नीलाम ना होने देंगे।

रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना किसी किसी को आता है।
रुला कर जो मन ले वो पापा है,
और रुला कर जो खुद भी रो पड़े वो माँ है।

भूल कर भेदभाव की बातें,
आ करें कुछ लगाव की बातें।
जाने क्या हो गया है लोगों को,
हर समय करते हैं बस उलझन की बातें।

फिरता था जिसके पीछे ज़माना वो आज कल,
तन्हा पड़ा हुआ है अँधेरे मकान में।
गिरते हो बार-बार अँधेरे में तुम,
अब भी कहीं कमी है तुम्हारी उड़ान में।

For You-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment