Home » सोशल मीडिया » मोबाइल खो जाने पर Whatsapp Deactivate कैसे करें ?

मोबाइल खो जाने पर Whatsapp Deactivate कैसे करें ?

मोबाइल चोरी या खो जाने पर Whatsapp Deactivate कैसे करते हैं। आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या फिर खो गया है तो आपको उस Mobile में Install आपके WhatsApp ko हटाना जरूरी हो जाता है वरना जिस व्यक्ति को आप का Mobile Phone मिला है वह है उससे आपके Personal Massage Dekh सकता है.

Forget mobile how to Whatsapp Deactivate

ऐसी स्थिति में Permanent WhatsApp Deactivate करना मुश्किल होता है क्योंकि आपका वह Sim Card भी आपके उसी फोन में पड़ा हुआ है जिस पर आपको OTP प्राप्त होना था इसलिए आप दूसरे मोबाइल फोन में WhatsApp Account Active भी नहीं कर सकते. इसलिए यहां मैं आपको वह तरीका बताएंगे जिससे आप अपने खोए हुए मोबाइल फोन में Install WhatsApp Account को Delete Ya Deactivate कर पाएंगे.

खोए हुए फोन के WhatsApp Deactivate करने का तरीका

क्या हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं और यह दोनों तरीके पूरी तरह से कारगर है. और जैसे ही आपका Mobile Phone गुम हो तो आपको यह तरीके जरूर आजमाने चाहिए और अपने मैसेज की गोपनीयता के लिए अपने WhatsApp Account को बंद करना चाहिए

1st: WhatsApp Support को Email भेजकर

फोन खो जाने की स्थिति में सबसे पहले आप WhatsApp को ईमेल भेजिए. Email में आपको WhatsApp को अपने मोबाइल फोन के खो जाने की जानकारी देनी है. इसके बाद व्हाट्सएप के Moderate आपके Account को Deactivate कर देंगे.

Email क्या भेजना है?

ई-मेल में नीचे दिया हुआ Paragraph लिखकर और अपना पूरा Mobile Number लिखकर support@whatsapp_com पर भेज देना है.

उदाहरण:-

Lost/Stolen: Please deactivate my account

+91916xxxxxxx

2nd: दूसरा सिम कार्ड

Company को Email भेजने के बाद आप अपने सिम Provider के Network की दूसरी सिम कार्ड से उसे कॉल कीजिए. यानी यदि आप Idea का Sim Card इस्तेमाल करते हैं तो किसी दूसरी आइडिया सिम से Customer को Call Kariye. और उसी सिम कार्ड खोने की बात बताइए. इसके बाद वह आपका Sim Card बंद कर देगा और आपको सजेशन देगा कि आप उसी Number की दूसरी Sim प्राप्त कर लीजिए.

इसके बाद आप किसी भी Idea Service Center में या फिर Telecom Shop में जाकर के अपने उसी Sim Card में इस्तेमाल की गई ID देकर के उसी Number का सिम कार्ड दोबारा प्राप्त कर सकते हैं. यह मात्र एक 2 घंटे में हो जाएगा.

सिम कार्ड प्राप्त करने के बाद किसी दूसरे मोबाइल फोन में WhatsApp Install कीजिए और उसी नंबर से WhatsApp ko Deactivate कीजिए. इतना करते ही आपके पहले खोए हुए फोन में Install WhatsApp पर Account खुद-ब-खुद भी Active हो जाएगा.

इस तरह से आप के Mobile Phone को प्राप्त करने वाला या फिर चोरी करने वाला व्यक्ति आपके Personal Massage नहीं पढ़ पाएगा।

उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें. आप इस Website को Bookmark करके रख सकते हैं इस पर आपको काफी सहायक जानकारियां प्राप्त होती रहेंगी.

Share on:

Leave a Comment