Home » Uncategorizedसोशल मीडिया » Republic Day Wishes- गणतंत्र दिवस की सुभकामनाये Whatsapp, Facebook DP?

Republic Day Wishes- गणतंत्र दिवस की सुभकामनाये Whatsapp, Facebook DP?

नमस्कार दोस्तों, आप सभी को आने वाले 26 जनवरी की अग्रिम हार्दिक बधाइयां, इस दिन हमारा देश गणतंत्र बन गया था और हम सभी इस दिन को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, तो हमने सोचा क्यों ना आपके Social Media के लिए कुछ नई तस्वीरें लकर आए, ताकि आप इन्हें इस्तेमाल कर सके अपनी DP और Status पर, तो चलिए शुरू करते हैं, एक बार जरूर कहना वंदे मातरम I

Read More

वाकई गणतंत्र दिवस का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का दिन है और ऐसे ं लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Wishes) न दें, ऐसा कैसे हो सकता इस बेहद खास मौके पर हम आपके लिए हर भारतवासी के दिल में देशभक्ति की भावना जगाने वाले कुछ चुनिंदा मैसेजेस लेकर आए हैं, जिन्हें आप Stickers, SMS और मै सेजेस के जरिए भेजकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

ना जुबान से, ना एसएमएस से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,
26 जनवरी मुबारक हो, सीधे दिल से.

(गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.)

आओ तिरंगा लहराएं, आओ तिरंगा फहराएं,
हमारा गणतंत्र दिवस है आया,
आओ मिलकर जश्न मनाएं.

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास,
इसलिए देशवासियों को इसमें है विश्वास,
गणतंत्र दिवस की बधाई.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
गणतंत्र दिवस की बधाई.

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
जैसे मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की गई हो जिसकी हिफाज़त,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाए रखना.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. ऐसे में देशभक्ति की भावना से भरे इन शानदार मैसेजेस के बिना इस पर्व की खुशी अधूरी सी है, इसलिए हर को ये संदेश भेजें और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दें.

Republic Day Whatsapp facebook DP

दोस्तों मैं आज आप लोगो के लिए अच्छे अच्छे प्रोफाइल और स्टेटस लाया हूँ ताकि आप ्प और फेसबुक पर लगा सके । तो दोस्तों आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है

झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है…
खुशनशीब होता है वो खुन
जो देश के काम आता है

*गणतंत्र दिन की शुभकामना*

ना सर झुका है कभी,
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जिये
सच में जिंदगी है वही

तैरना है तो समंदर में तेरो,
नदी नालों में क्या रखा है…
प्यार करना हो तो वतन से करो,
बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है…

आज फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं।
सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का शहीदों के

Hindi Republic Day शायरी Wishes

आपको कैसी लगी Republic Day Wish की शायरी और Image, Comment करके जरूर बताएं, और अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करे।

No tags for this post.
Share on:

1 thought on “Republic Day Wishes- गणतंत्र दिवस की सुभकामनाये Whatsapp, Facebook DP?”

  1. That is a great tip particularly to those fresh to the blogosphere. Brief but very accurate information… Thank you for sharing this one. A must read post!

    Reply

Leave a Comment