Keypad Phone में Call Forwarding/Divert कैसे करते है

Keypad Phone Call Forwarding Activate– Keypad Phone में यदि आप चाहते है दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करना, call Forwarding करना चाहते हैं। कीपैड मोबाइल फोन में आप कॉल को किसी दूसरे नंबर पर डाइवर्ट या ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। आप सैमसंग हाई कॉल नोकिया किसी भी फोन में Call Forward बहुत आसानी से कर सकते हैं लेकिन कॉल फॉरवर्ड कैसे किया जाता है।

इसके बारे में आपको नहीं पता है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बताएंगे की Keypad Mobile में Call Forward Activate कैसे किया जाता है।

keypad-Phone-call-forwarding-kaise-karen

कीपैड मोबाइल द्वारा कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना बहुत आसान है। लगभग फोन सैमसंग, नोकिया आईटेल, आईकॉल, लावा सभी कीपैड फोन में कॉल फॉरवर्ड, कॉल डायवर्ट, कॉल वेटिंग और कॉल बैरिंग की सेटिंग दी गई होती है तो चलिए हम जान लेते हैं स्टेप बाय स्टेप कीपैड फोन में कॉल को फॉरवर्ड कैसे किया जाता है।

कीपैड फोन में Call Forwarding कैसे करें

कॉल फॉरवर्ड या कॉल डाइवर्ट क्या है?

कॉल फॉरवर्ड का मतलब फोन कॉल को दूसरे नंबर पर डाइवर्ट करना होता। यदि आपके पास 2 मोबाइल फोन है। आप अपने पहले फोन की कॉल को आप दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप call forwarding कि ऑप्शन को चुन सकते हैं। Call forward आप Busy होने पर या नंबर में नेटवर्क ना होने पर येसे चार तरीके से कर सकते हैं जिसके बारे में हम नीचे जानेंगे।

Call forwarding के प्रकार

कीपैड फोन में आप 4 तरह से कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं।

  1. Always-यदि आप अपने फोन नंबर के सभी काल को हमेशा किसी दूसरे नंबर पर डाइवर्ट यार ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको Always वाले ऑप्शन को चुनन है।
  2. If busy-यदि आप सोच रहे हैं जब आपका नंबर बिजी हो और आपके नंबर पर कोई कॉल आए तो वह दूसरे नंबर यानी कि जिस पर आप कॉल ट्रांसफर करना चाहते हैं उस पर फारवर्ड हो जाए तो इसके लिए if busy वाले ऑप्शन से कॉल फॉरवर्ड लगाएं
  3. If no Reply– यदि कॉल का कोई रिप्लाई ना मिलने पर कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाए तो If No Reply वाले ऑप्शन से कॉल फॉरवर्ड लगाएं।
  4. If out of Reach– यदि आप सोच रहे जब भी आपका नंबर में नेटवर्क ना हो तब आपका कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाए तो इसके लिए If out of Reach वाले ऑप्शन से कॉल फॉरवर्ड लगाना चाहिए।

यह सभी Call Forwarding Activate के चार ऑप्शन सभी कीपैड फोन और स्मार्टफोन में भी दिया जाता है तो वह काल फारवड लगाने से पहले आपको इन सभी ऑप्शन को समझना है। उसके बाद ही कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट करना है।

Keypad Phone में Call Forward कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको अपने कीपैड फोन के Menu में जाना है।
  2. मेनू मैं आपको Setting का ऐप मिलेगा उस पर जाना है।
  3. सेटिंग में हमको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। आपको Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. एप्लीकेशन के ऑप्शन के अंदर आपको Call का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  5. कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Voice call ऑप्शन पर जाना है।
  6. जैसे यह वॉइस कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। आपके सामने Call Forwarding का ऑप्शन मिल जाता है आपको कॉल फॉरवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  7. अब जैसे ही आप कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Call Forward करने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे तो हमने आपको ऊपर इन सभी ऑप्शन के बारे में बता दिया है अपने आवश्यकतानुसार ऑप्शन को चुने।
  8. उसके बाद ऑप्शन पर जाना है आपके सामने स्टेटस में Deactivate का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके उसे Activate करना है।
  9. उसके बाद Divert to में अपना नंबर डालना है जिस नंबर पर आप कॉल को डाइवर्ट/ फॉरवर्ड करना चाहते हैं।
  10. उसके बाद ऑप्शन के बटन पर क्लिक करते है तो Activate का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके एक्टिवेट कर देना है।

तो आपने इस तरह से कीपैड, Samsung Phone, Lava Phone, Itel phone and Nokia phone या किसी भी Keypad Mobile में Call Forward Activate कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Keypad Phone Call Forwarding USSD Code

USSD Code से भी आप कीपैड फोन कॉल को दूसरे नंबर पर डाइवर्ट कर सकते हैं। इसके लिए सभी टेलीकॉम कंपनी Call Forward USSD Code अलग-अलग होते हैं आप जिस कम कंपनी का सिम कार्ड इस्तमाल कर रहे है। उस कंपनी की Call Forwarding usse Code को इस्तेमाल करना है।

हमने सभी कंपनियों के ussd कोड कॉल फारवर्ड usd कोड को बताया है आप ऊपर दी गई हमारी आर्टिकल की लिंक पर जाकर Call divert/Transfer Code को देख सकते हैं और उन्हें Call Forwarding में इस्तेमाल कर सकते हैं।

2 thoughts on “Keypad Phone में Call Forwarding/Divert कैसे करते है”

  1. Kya keypad mobile me call forwarding karte hai to jab Tak recharge rahta hai tab Tak he kam karta hai vi ki sim se yesa kyo

    Reply

Leave a Comment