WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VI Call Forward-वोडाफोन आइडिया कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर/डाइवर्ट कैसे करें

वोडाफोन आइडिया नंबर की जानकारी में आज हम बात करने वाले हैं Vi call forwarding के बारे में Vi Call Forward क्या है वोडाफोन आइडिया कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कैसे किया जाता है। यदि आप अपने हैंडसेट में जिओ नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए आपको call forwarding के बारे में पता होना चाहिए।

यदि आप वोडाफोन आइडिया सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है। अगर आप अपनी वोडाफोन आइडिया की सिम की कॉल फॉरवर्डिंग करना करना चाहते है, यानी की कॉल किसी और नंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं।

vi-call-forward-kaise-karen

आइए जानते हैं दो तरीके हैं सेटिंग में जाकर आप कर सकते हैं सभी फोन में अलग-अलग होती है मैं आपको बताऊंगा किसी भी फोन में किसी भी कंपनी के फोन में VI call Forwarding कैसे कर सकते है।

VI call दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कैसे करें

जैसा कि हमने ऊपर बताया VI Call Forward करने के दो तरीके हैं आप अपनी वोडाफोन आइडिया नंबर पर फॉरवर्डिंग लगाने के दो तरीके हैं पहला तरीका है VI Call Forward Settings में जाकर कॉल फॉरवर्ड करना है दूसरा तरीका है यूएसएसडी कोड के माध्यम से वोडाफोन आइडिया कॉल फॉरवर्ड करना तो हम दोनों माध्यम जानेंगे स्टेप बाय स्टेप कैसे कॉल को फॉरवर्ड करते हैं।

VI call forward क्या है

हमने अपनी पिछली जानकारी बताएं कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है यदि आपने उस जानकारी को पढ़ लिया है तो आपको पता हो गया होगा कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है। लेकिन इस सरकारी में हम VI Call Forward के बारे में जानकारी इसका यही मतलब होता है कि अपने कॉल को किसी अन्य नंबर पर डाइवर्ट करना बेसिकली जब हमारे पास कई सिम कार्ड होते हैं लेकिन हम सभी सिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो हम वोडाफोन आइडिया कॉल फॉरवर्डिंग करते हैं।

यदि आपका वोडाफोन आइडिया सिम है और उस सिम में आप चाहते हैं जो भी कॉल आए वह किसी अन्य सिम क्या आपकी दूसरे सिम पर आए यदि आप चाहते हैं कोई आपके उस सिम पर कॉल करें लेकिन वह कॉल डायवर्ट होकर आपके दूसरे नंबर पर आ जाए इसे ही कॉल फॉरवर्डिंग कहते हैं। VI Call Forward कैसे करते हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं।

VI call Forward कैसे करें

हम इस तारीख में जानेंगे मोबाइल की सेटिंग के माध्यम से VI Call Forward कैसे किया जाता है तो यदि आपके पास जिओ सिम है।

1.Mobile call dialler App में जाए

अपनी Call Dialler App में जाएं, अब सभी स्मार्टफोन में गूगल डायलर एप आता है तो सभी स्मार्टफोन की सेटिंग सामान्य होगी जो मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं।

2.Call Setting पर क्लिक करें

कॉल डायलर एप में आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके ठीक है Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Google-dialler-call-setting-mein-Karen

3.Calling Account के ऑप्शन पर जाए

जैसे ही आप सेटिंग के अवसर पर क्लिक करते हैं उसके बाद कई ऑप्शन आपको मिलते हैं एक Calling Account का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है।

Google-dialler-calling-account.

4.Carrier call Setting में जाए

कॉलिंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया ऑप्शन आ जाएगा नीचे दिए गए Carrier call setting का ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Google-dialler-carrier-call-setting

5.Call Forwarding में जाए

जैसे ही आप कैरियर कॉल सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको Call Forwarding का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर देना है।

Call-Forward-Option

6.Call forward Option (Video or Voice) चुने

उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन मिलता है वॉइस कॉल फॉरवर्ड और वीडियो कॉल करो यदि या वॉइस कॉल फॉरवर्ड करते हैं करना चाहते हैं तो Voice call Forwarding हो जाए और कर दिया वीडियो कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो Video call forwarding पर जाएं।

7.All Call Forwarding option

कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कॉल फॉरवर्ड करने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।

call-forwarding-disable-kaise-karen

चलिए अब चार कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन के बारे में जान लेते हैं।

  1. Allways Forward– अगर आप अपने Number पर आने वाले सभी Calls को अपने दूसरे Number पर transfer करना चाहते है तो आपको Always Forword के Option को Choose करना है।
  2. When Busy– अगर आप चाहते है जब आप Busy हो तो आपके Number पर वाले Calls दूसरे Number पर Divert हो जाए तो आपको When Busy यानी कि 2nd Option Choose करना है। जिसके बाद यदि कोई आपके नंबर पर कॉल करता है और आप कहीं बिजी होते हैं तो वह काल दूसरे नंबर पर ड्राइव हो जाएगा।
  3. When Unanswered– कभी कभी ऐसा होता है  होता है कि हम किसी Number पर Call करते है जिससे हमें कोई Answer नही मिलता, Call Automatically Disconnect हो जाता है तो इस स्थिति में यदि आप चाहते है आपके Number पर कोई Call करें और कोई आंसर न मिले और तब आपकी कॉल आपके दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाए तो उसके लिए आप When Unanswered ऑप्शन से कॉल फॉरवर्ड लगाएं।
  4. When Unreachable– कभी कभी ऐसा होता है हमारे Mobile Number पर Network नही होता जिससे जो भी Call करता है Unrechable बताता है। तो ऐसी प्रस्तिथ में आपकी Call दूसरे Number पर Transfer करने के लिए When Unreachable Option Select करने पर यदि कोई आपके नंबर पर कॉल करता है और आपके नंबर में नेटवर्क नहीं रहेगा तो आपका कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगा।

इस तरह से आप अपने वोडाफोन आइडिया कॉल फॉरवर्ड के ऑप्शन को चुन सकते हैं जब भी आप कोई भी ऑप्शन चुनते हैं तो उसमें बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है।

8.Save Call Forwarding

नंबर डालने के बाद ऊपर दिए गए ✓ के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका कॉल दिए गए नंबर पर डाइवर्ट होने लगेगा।

Call-Forwarding-Number-Enter-karen

तो इस तरह से आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग कर सकते हैं। क्या करता हूं कि आपको जानकारी समझ में आ गई हो चलिए अब हम आगे कोड के माध्यम से VI Call Forward करने के बारे में जानते हैं।

VI call Forwording USSD Code (कोड के माध्यम से वीआई कॉल फॉरवर्ड कैसे करें)

चलिए अब जान लेते हैं Ussd Code द्वारा वोडाफोन आइडिया कॉल फॉरवर्ड कैसे करते हैं। यदि आप सेटिंग के माध्यम से VI Call Forward नहीं कर पा रहे हैं तो मैं आपको या नहीं चेक वोडाफोन आइडिया कॉल फॉरवर्ड करने के कोर्ट के बारे में बताऊंगा कुछ ऐसे कोट हैं जिन्हें आप डायल करके वीआई कॉल फॉरवर्ड लगा सकते हैं।

Vi Call Forward Code के माध्यम से लगाने के लिए सबसे पहले फोन डायलर एप ओपन करना है। अब आपको नीचे दिए गए कोड में से जिस ऑप्शन के लिए कॉल फॉरवर्ड लगाना चाहते हैं उस कोड को इंटर करके जिओ नंबर से डायल कर देना है।

Vi Call Forwarding Active code

वीआई में कॉल फॉरवर्ड कोड माध्यम से लगाने से पहले कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट करना होता है। एक्टिवेट करने के लिए कोड को डायल करें जिसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेशन कंप्लीट हो जाता है।

  1. Allways Forward– अगर आप अपने Number पर आने वाले All Calls को अपने दूसरे Number पर transfer करना चाहते है तो आपको **21*<Mobile Number> Code Dial करना है। Example# **21*92×××××××××
  2. When Busy– अगर आप चाहते है जब आप Busy हो तो आपके Number पर वाले Calls दूसरे Number पर Divert हो जाए तो आपको **67*<Mobile Number> Code Dial करना है। Example# **67*92×××××××××
  3. When Unanswered– कभी कभी ऐसा होता है  होता है कि हम किसी Number पर Call करते है जिससे हमें कोई Answer नही मिलता, Call Automatically Disconnect हो जाता है तो इस स्थिति में यदि आप चाहते है आपके Number पर कोई Call करें और कोई आंसर न मिले और तब आपकी कॉल आपके दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाए तो उसके लिए आप **61*<Mobile Number> Code Dial करना है।Example# **67*92×××××××××
  4. When Unreachable– कभी कभी ऐसा होता है हमारे Mobile Number पर Network नही होता जिससे जो भी Call करता है Unrechable बताता है। तो ऐसी प्रस्तिथ में आपकी Call दूसरे Number पर Transfer करने के लिए **62*<Mobile Number> Code Dial करना है। Example# **67*92×××××××××

आज की जानकारी में हमने वीआई कॉल फॉरवर्ड करने के दो माध्यम के बारे में जाना सेटिंग के माध्यम से VI Call Forward कैसे करते हैं USSD Code के माध्यम से वोडाफोन आइडिया कॉल फॉरवर्ड कैसे करते हैं।

आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई होगी यदि आपको हमारे इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment