Smartphone Mobile Speed Kaise Badaye, मोबाइल की स्पीड को तेज कैसे करें?

Smartphone Mobile speed fast कैसे करें- क्या आपके मोबाइल की स्पीड बहुत कम है क्या आप अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं। आज की जानकारी में हम जाने की मोबाइल की स्पीड को तेज कैसे किया जाए यदि आपके मोबाइल फोन हैंग कर रहा है या स्लो चल रहा है तो यह जानकारी आपके लिए इस जानकारी को पूरा पढ़ कर आप अपने मोबाइल की स्पीड को तेज कर सकते हैं।

Mobile-Speed-Fast-karen

दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल किधर है मोबाइल एक ऐसा उपकरण है। जिसका उपयोग अनिवार्य हो गया है आजकल सब लोग स्मार्टफोन के बिना नहीं चलते हैं। क्या होगा यदि आप कोई काम अपने स्मार्टफोन मोबाइल में करते हैं तो आपका मोबाइल हैंग करने लगता है। यदि आपके भी मोबाइल की समस्या है। आगे हम कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स जानेंगे जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की गति को बढ़ा सकते हैं।

Slow Mobile Speed Fast कैसे करें?

मुझसे बहुत से लोग पूछते हैं। फोन की स्पीड कैसे बढ़ाया जाए फोन को इस्तेमाल करते करते फोन की स्पीड बहुत कम क्यों हो जाती है। फोन की स्पीड को कम होने के कई कारण हो सकते हैं। आप उनका लो को जानकर उसे सही करके फोन की स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते हैं।

Smartphone Mobile speed fast करने के टिप्स

  1. Uninstall useless apps
  2. Clear cache file
  3. Space release phone storage
  4. Close background running app
  5. Analysis Phone file by Google File
  6. Download Storage Space
  7. Smartphone Speed fast by devloper mode

1.Uninstall useless app-

सबसे पहले तो आपको अपने फोन में इंस्टॉल यूजलेस यानी कि काम में ना आने वाले एप्लीकेशन को हटाना है जी हां हम अपने फोन में बहुत ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करके रख लेते हैं जिसकी हमें कोई जरूरत नहीं होती है और ज्यादा ऐप मोबाइल की स्पीड को कम कर देते हैं।

यदि आपके फोन में तुम हार ना होने वाले एप्लीकेशन है तो उसे तुरंत हटाए तो और यह क्या के फोन में नीचे दिए गए इस तरह के कोई एप्लीकेशन को आप इस्तेमाल करते हैं तो उसे तुरंत Unistall कर दें।

  • Antivirus app
  • Battery sever app
  • Cleaner app
  • RAM saving app

यह सभी एप्लीकेशन आपके फोन के सभी परमिशन ले लेते हैं और Background में Running करते रहते हैं, और हमारे फोन पर Storage Data को भी कम करते हैं। जिससे हमारा फोन गर्म होता है और हैंग भी होने लगता है।

2.Clear cache Data From App

हमारे फोन में बहुत सारे एप्लीकेशन होते हैं और जिनके इस्तेमाल करते-करते उसमें Cache Data अधिक हो जाते हैं। जिन्हें क्लियर करना बहुत ही जरूरी होता है वरना आपके फोन को स्लो कर सकते हैं।

मोबाइल एप कैसे डाटा को क्लियर कैसे किया जाता है इसके बारे में स्थित 22:00 बजे मान लेते हैं।

  • एक्स एक्स एक्स मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
  • सेटिंग में आपको एप्स का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आप मैनेजमेंट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आप देख सकते हैं आपके फोन में इंस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट आपको सामने दी जाती है जिसमें एप्लीकेशन के कैसे डाटा को क्लियर करना है उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन में स्टोरेज यूजर्स का अवसर मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Mobile-App-Storage-Uses
  • उसके बाद आपके सामने उस ऐप का Cache जाता आ जाता है। Clear Cache पर क्लिक करके ऐप कैच डाटा को क्लियर कर दें।
clear-Mobile-App-Cache-data
  • इस तरह से आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल सभी एप्लीकेशन के Clear Cache कर सकते हैं और अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

3.Close background running app

यदि आपके फोन में बहुत सारे एप्लीकेशन एक साथ काम करते हैं तो आपका फोन ही थोड़ी कर लिया और हैंग भी होने लगता है, तो इसके लिए आप अपने फोन के बैकग्राउंड रनिंग ऐप को हमेशा बंद रखे। जिस ऐप की जरूरत हो वही एप्लीकेशन खोलें।

लगभग सभी मोबाइल सॉफ्टवेयर में Background Runing Application को Stop करने के ऑप्शन दिए होते हैं। लेकिन यदि आपके फोन में नहीं दिया है। तो आप गूगल प्ले स्टोर से Greenify App को डाउनलोड करके Background Runing Application Stop कर सकते हैं।

यह भी कोई ऐप ऐसा है जो आपके मोबाइल में हमेशा चलता रहता है, यानी कि वह आपके मोबाइल की बैटरी और डाटा को खत्म करता रहता है तो उसे आसानी से Force stop कर सकते हैं। जब भी कोई App Mobile Background में Run करेगा तो वह आपके फोन की रैम को कंज्यूम करता रहता है जिससे Phone Hang हो जाता है।

force-stop-background-running-app

किसी भी मोबाइल App को Force Stop करके उसे बंद किया जा सकता है, उसके लिए आपको एप मैनेजमेंट में आना है, जहां पर आपको Force Stop का ऑप्शन मिल जाता है। उस पर क्लिक करके App को Force Stop कर देना है अब यह आपके बैकग्राउंड बैटरी और डेट को कंज्यूम नहीं कर पाएगा और आपके Mobile Speed Fast हो जाएगी।

4.Analysis Phone file by Google Files

गूगल फाइल्स आपके फोन मेमोरी को अच्छी तरह से मैनेज करता है गूगल फाइल की मदद से ट्रेस और Junk Data को क्लियर कर सकते हैं।

इसे आप अपने फोन में इंस्टॉल कर लें और इसमें आपको मोबाइल से स्टोरी में Large Files, Duplicate File and Unused App को Analysis करने के ऑप्शन होता है।

Delete-Junk-Files

जहां पर आप जान सकते हैं आपके मोबाइल में कौन से ऐसे फायदे जो किसी काम के नहीं है, उसे डिलीट कर दें और जो भी मोबाइल के Junk Data होंगे उसे भी क्लियर कर सकते हैं।

5.Download Storage Space

मोबाइल की स्टोरेज को साफ करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है, इस ऐप की मदद से आप मोबाइल की Other File को ही डिलीट कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इतनी भी Cache Data, System File, Other file सबको मैनेज करने का ऑप्शन देता है इसे आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

Android-storage-space-app

यह आपके फोन के स्टोरेज को बहुत अच्छी तरह से साफ करता है। जिसे आपकी फोन में अधिक स्पेस हो जाएगा और आपका फोन स्मूथली काम करना शुरू कर देगा।

6.Smartphone Speed fast by devloper mode

क्या आपको पता है आपके फोन में Developer Mode Hidden Option होता है। जो आपके मोबाइल की सेटिंग में Hide रहता है। इसके माध्यम से आप फोन की एनिमेशन को Off करके mobile speed fast कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में डेवलपर मोड को एनेबल करना होगा।
  • मोबाइल की सेटिंग में जाएं और अब आउट फोन के अंदर जाए जहां पर आपको Mobile build Number दिया गया होगा उस पर लगातार सात बार क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल की सेटिंग में डेवलपर ऑप्शन आ जाएगा। जिसके बाद आपको डेवलपर ऑप्शन में जाएं।

अब आप फोन के ऑप्शन को खोल कर देख सकते हैं उसका एनिमेशन ऑफ हो गया है तो फोन की स्पीड बढ़ गई होगी।

7.Update your Phone-

मोबाइल स्पीड कम होने का एक कारण यह भी हो सकता है, कि आपका फोन लेटेस्ट वेश में अपडेट ना होना यदि ऐसा है। तो आप अपने फोन को जल्द से जल्द लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

mobile-Version-ui-update

फोन को अपडेट करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाएं जहां पर आपको About Phone मैं सिस्टम अपडेट का ऑप्शन मिल जाता है। जिस पर क्लिक करके आप अपने फोन को आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

8.Update Application-

फोन अपडेट होने के साथ-साथ आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन को भी अपडेट रखना होगा। प्रतिदिन मोबाइल एप्लीकेशन की नए नए अपडेट आते रहते हैं मोबाइल ऐप अपने आप को इंप्रूव करने के लिए कुछ ना कुछ अपडेट करते रहते हैं।

Mobile-App-Update

तो इसके लिए अपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर सभी मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट करते रहें।

आशा करता हूं कि आपको हमारी यह Mobile Speed बढ़ाने की जानकारी समझ में आ गई हो। इस जानकारी को दिया फॉलो करते हैं तो निश्चित रूप से अपने मोबाइल की स्पीड को बड़ा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Smartphone Mobile Speed Kaise Badaye, मोबाइल की स्पीड को तेज कैसे करें?”

Leave a Comment