Phonepe UPI ID Delete कैसे करें (Delete Phonepe UPI)

Phonepe UPI id Delete कैसे करते है। Phonepe UPI id का उपयोग पैसा भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है यदि आपके पास एक बैंक अकाउंट के एक से अधिक यूपीआई आईडी है तो डिलीट कैसे करें आज की जानकारी में हम इसके बारे में आपको बताने वाले है।

किसी भी बैंक अकाउंट के लिए एक से अधिक यूपीआई आईडी बनाना संभव है। आप किसी भी एप्लीकेशन जैसे Phonepe, Paytm, Bhim upi और Google pay के माध्यम से एक या एक से अधिक यूपीआई आईडी आसानी से बना सकते हैं।

Phonepe-UPI-id-Delete-karen

यदि आपने भी फोनपे एप्लीकेशन में एक से अधिक यूपीआई आईडी बनाए हैं तो UPI ID Delete कैसे करते है। चलिए जान लेते है।

Phonepe UPI id Delete कैसे करें (How to Delete Phonepe UPI id)?

Step.1 सबसे पहले आपको फोन पर एप्लीकेशन को खोलना है यदि आपने फोनपे में पासवर्ड लगा रखा है तो पासवर्ड डालकर फोनपे ऐप खोलें।

Step.2 उसके बाद आपको ऊपर बाय साइड में दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।

go-to-Phonepe-profile-option

Step.3 फोनपे प्रोफाइल में जाने के बाद आपको लिंक हुआ बैंक अकाउंट दिखाई देगा। जिस भी बैंक अकाउंट का यूपीआई आईडी डिलीट करना है उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।

Select-Bank-Account-in-Phonepe

Step.4 अब आप देख सकते हैं आपको यूपीआई आईडी के दाहिने साइड में डिलीट का आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके यूपीआई आईडी को डिलीट कर सकते है।

phone-UPI-id-Delete

तो इस तरीके से यदि आपने फोनपे में एक से अधिक यूपीआई आईडी बना लिया है तो उसे डिलीट कर सकते हैं।

आशा करता हूं कि आपको Phonepe UPI id Delete करने की जानकारी समझ में आ गई हो यदि इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और हमारी वेबसाइट की नई नई जानकारी प्राप्त करने के लिए सब्सक्राइब बॉक्स में अपना  ईमेल आईडी डालकर सब्सक्राइब कर ले।

Leave a Comment