किसी भी Photo की Background Change कैसे करें फॉटोशॉप से: Computer Pc के लिए Adobe Photoshop 7.0 एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। जो बहुत ही लाइटवेट यानी कि कम साइज वाला सॉफ्टवेयर है और इसके फीचर बहुत ही बेहतरीन है। फोटो को क्लीन और Passport Size बनाने के लिए अधिकतर लोग Photoshop 7.0 software का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम जानेंगे फोटोशॉप की मदद से किसी भी Photo के Background को Change करके Remove कैसे करते है।
1 मिनट मे फॉटोशॉप से किसी भी Photo की Background Change करें
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर पीसी के Photoshop software मैं जिस Photo की Background Change करना है उसे सिलेक्ट करके ओपन कर ले।
- सबसे पहले यदि फोटो पासपोर्ट साइज का बनाना है तो उसे एक Passport Size में crop कर ले।
- अब इसके बाद Photoshop Tools से Magic Tool को Select करना है। Photoshop magic wand tool को सिलेक्ट करने के लिए keyboard से ‘W’ kay से भी कैसे सिलेक्ट कर सकते हैं।

- मैजिक टूल सिलेक्ट होने के बाद अब फोटो के बैकग्राउंड मैं आपको क्लिक करना है। Photo background में क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे फोटो का बैकग्राउंड सिलेक्ट हो जाता है।
- फोटो को एक बार Zoom in करके Check कर ले फोटो बारीकी से सिलेक्ट हुआ है या नहीं यदि कोई पार्ट छुट जाता है तो वहां पर आप क्लिक करके Adjust कर सकते हैं। जहां-जहां आपको लगे कि या ठीक से सिलेक्ट नहीं हुआ है उसे क्लिक करके सही से सेलेक्ट करें।

- अब फोटो के बैकग्राउंड को हटाने के लिए कीबोर्ड से डिलीट के बटन को दबाएं। जिसके बाद आप देखेंगे आपके फोटो का बैकग्राउंड डिलीट हो गया होगा।
- अब हमें इस फोटो के पीछे कोई दूसरा कलर यानी की Photo Background को Change करना है तो फोटोशॉप टूल में दी गई Colour Plate वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Colour को सिलेक्ट कर लेना है।

- कलर सिलेक्ट हो जाने के बाद अब आपको फोटोशॉप में दिए गए Paint Bucket Tool को Select कर लेना है।

- उसके बाद Delete किए गए Photo Background पर Click कर देना जिसके बाद आप देख पाएंगे आपके Photo की Background Change हो जाएगा।
इस तरह से अब कंप्यूटर के Photoshop software 7.0 में किसी भी Photo की Background Change कर सकते हैं।