Phone में Recent Used Apps Activity Check कैसे करें?

Phone में Recent used Apps Activity Check करने के 2 तरीके है। आप किसी भी डिवाइस जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट, मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन, आईफोन सैमसंग सभी मोबाइल में कि सबको अपने कितनी देर तक इस्तेमाल किया है उस App की Recent Used Activity को आसानी से चेक कर सकते हैं। तो दोस्तों आज की है जानकारी इसके बारे में की मोबाइल के हाल ही में यूज किए गए सेटिंग एप्लीकेशन को चेक कैसे करें।

Recent Apps Used Activity Check

जैसे अभी किसी ने आपकी फोन को ले लिया। और उसने आपके फोन में क्या क्या चेक किया, देखा या इस्तेमाल किया इसके बारे में पहुंचने पर वह नहीं बताता है तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं कि उस व्यक्ति ने आपके फोन में क्या-क्या ओपन किया, किस ऐप को खोल के इस्तेमाल किया और चेक किया सब कुछ आप आसानी से देख सकते हैं तो चले स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

वैसे तो हाल ही में फोन में कौन-कौन से ऐप ओपन हुआ है। इसे आप फोन Recent Task baar में देख सकते हैं लेकिन इसे आसानी से कोई क्लोज कर सकता है और यहां पर आपको Recent used Apps Activity details दिखाई नहीं देती है।

Android Phone की Recent Used Apps Activity Check कैसे करें।

यदि आप एक एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका एंड्राइड मोबाइल में हाल ही में इस्तेमाल हुए एप्लीकेशन के बारे में जानना है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
  • उसके बाद सेटिंग के अंदर को नीचे Digital wellbeing and Parental Control का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाना है।
Android digital wellbeing
  • उसके बाद आप डिजिटल वेलबींइग एंड पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग के अंदर आ जाएंगे। यहां पर आप देख सकते हैं आपने अपने फोन को कितना घंटा इस्तेमाल किया है और कितनी बार अनलॉक किया है। आज के दिन में कितना नोटिफिकेशन आया है सब दिखाई दे रहा होगा जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते है। उसके बाद आपको सर्कल में क्लिक करना है।
digital wellbeing app activity
  • अब आपके सामने सभी एप्लीकेशन की लिस्ट आ जाएगी जो हाल ही में इस्तेमाल किए गए हैं जिस जिस ऐप को आपने Recent में Used किया था और कितना इस्तेमाल किया था कितने समय तक सब देख सकते हैं।
recent used app details chcek karen
  • और यदि आप जानना चाहते हैं पिछले 1 घंटे के अंदर में आपने किस एप्लीकेशन को कितना इस्तेमाल किया है तो उस एप्लीकेशन पर क्लिक करना है और नीचे इमेज में बताए अनुसार फॉलो करना है।
apps used details activity check
  • तो इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन या किसी के भी मोबाइल फोन में हाल ही में यूज किए गए एप्लीकेशन की डिटेल एक्टिविटी को चेक कर सकते हैं।

कुछ स्मार्टफोन में आप *#*#4636#*#* USSD Code को Dial करके Recent used Apps Activity को देख सकते हैं। लेकिन यह योर सिट कोड सभी स्मार्टफोन के लिए काम नहीं करता है।

Digital wellbeing एक ऐसी सुविधा है जो ऐप्स डैशबोर्ड दिखाती है जिसके माध्यम से कोई यह देख सकता है कि कोई एप्लिकेशन कितने समय में खुला और विभिन्न स्क्रीन पर स्वाइप करने से आप दिन, घंटे और ऐप के अनुसार देख सकते हैं।

Share on:

About Inder

Leave a Comment