Top Best Android 10 Features (Q), क्या है एंड्रॉइड 10 में नया फीचर्स

Top Android 10 Features- Android P के बाद आने वाली Google Android Q कुछ Phone में जल्द ही मिलने वाला है। आपको बता दे कि यह Google की Latest Update है। जिसका फिलहाल Beta Version कुछ Users को दे दिया गया है। और अब जल्द ही कुछ चुने गए Smartphone में Official Version भी मिलने वाला है।

Android 10 features kya kya hai

Google पहले Android 10 को अपने स्मार्टफोन User यानी की Google Pixel फ़ोन में Provide करेगा। कुछ Android 10 Features जो आज हम आपको इस Blog के जरिये बताने वाले है।

Android 10 Update क्या है कैसे करें

Google का Latest Version Android 10 Alphabet Q Name जो गूगल का लेटेस्ट Version है। अगर आपका Google Pixel फ़ोन है तो आपको अभी ही Android10 Update मिल जाएगा। उसके लिए आपको अपने Google Pixel Phone में Setting में जाना है। उसके बाद Advanced में जाये और Update पर जाए आपको वहाँ Google Android 10 features Update मिल जाएगा। Google Android 10 क्या है एंड्राइड Q Update कैसे करें ?

Android 10 Features -क्या क्या है एंड्राइड Q में नया फीचर्स

1.Dark Theme

I/O 2019 में ही ऐलान किया गया था कि एंड्रॉयड 10 सिस्टम वाइड Dark theme के साथ आता है। यह आखों पर जोर कम करता है और battery life की बचत भी करता है। Users Setting > Display में जाकर System wide dark theme को Activate कर सकते हैं। इसे नए Quick Setting Tile या Battery Saver को Turn on करके भी Active किया जा सकता है। System UI को Dark में बदलने के अलावा suport करने वाले Apps भी नए dark theme को दिखाएंगे।

2.Better Privacy Control

Privacy के लिए Android 10 setting में New privacy section लाता है। यह Section Activity control, Location history और Ad Setting जैसे विकल्प के साथ आता है। यह कई नए Features के साथ भी आता है। आप App Location permission तय कर पाएंगे। Scopd Storage के जरिए app द्वारा deta section करने पर नियंत्रण किया जा सकेगा। Privacy features में अनचाहे ऐप को Background में Launch करने पर रोक लगाने की भी सुविधा है। ऐसा Tracking पर रोक लगाने के लिए किया गया है।

3.Location Control

Android 10 Inhands Location control के साथ आता है। इसमें users को Apps पर device के location को acsses करने पर Control करने का मौका मिलता है। कई विकल्प होंगे- हमेशा के लिए, कभी नहीं या ऐप खुला होने पर।

4.Focus Mode

Focus mode new android feature है जिसे android pie users के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। नया फीचर कंपनी के digital beleving program का हिस्सा है। focus mode users को अपनी चाहत के apps को silent करने की सुविधा देता है। नए मोड के Quick toggle के ज़रिए active और inactive किया जा सकता है।

5.Live caption

Live Caption android 10 features का सबसे Popular Feature है। YouTube के लिए Devlop किए गए Caption Technology को इस्तेमाल में लाते हुए Live Caption को Android 10 का हिस्सा बनाया गया है। अब Operating systems ही Audio Massage, Video Massage, Podcast और कई अन्य ऐप्स में Caption लिखेगा। यह फीचर उन लोगों के बेहद ही काम का है जो Mute पर वीडियो देखना पसंद करते हैं और जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है।

5.Inhands Notification

Android 10 में Notification को Classified किया गया है। अब यह Jental और Prayrity के बीच बंटा होगा। इसके पीछे मकसद Notification के Overload को कम करने का है। प्रायरिटी नोटिफिकेशन्स यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींचेगा।

इसमें आवाज के साथ Status Bar Icons आएंगे। यह Lock screen पर भी दिखेगा। जबकि जेंटल नोटिफिकेशन्स हमेशा Silent रहेंगे। यह Pull-down नोटिफिकेशन्स Shads में मौज़ूद रहेंगे।

6.Bubble Notification

Android 10 Features में Bubbles नाम का नया फीचर आया है। यह नोटिफिकेशन्स का New Style होगा। जैसे कुछ Massaging app Chat head को इस्तेमाल करते हैं। Bubble Users को आसानी से Multi task करने का विकल्प देगा। Chat Notification के लिए Floating icon screen पर आएगा।

ये icon screen पर रहेंगे ताकि user किसी भी समय में बातचीत शुरू कर पाएंगे। यूज़र्स इन्हें स्क्रीन के किसी भी हिस्से पर Drag कर पाएंगे। Bubble को Communication Notification के लिए Prayartise किया जाएगा।

7.Gestures Navigation Mode

एंड्रॉयड 10 New Gesture navigation mode के साथ आ रहा है जो Navigation बार Area को हटा देगा। इसका उद्देश्य है कि Apps और Games Contents को full screen पर चलाया जा सके।

Back, Home और Reset को Visual के बजाय AgSwipe के जरिए Acsses किया जा सकेगा। इन्हें अब Setting> system> gesture में जाकर Switch on किया जा सकता है। screen में नीचे से ऊपर की ओर swipe करने पर home screen, hold करने पर reset और screen के बायीं या दाहिने किनारे से स्वाइप करने से बैक होता है।

8.Native support for foldable device

Android 10 Foldable Device के लिए Native support के साथ आ रहा है। I/O 2019 में Google ने Cool Continue Feature को भी दिखाया था जिसमें Games को छोटी स्क्रीन से बड़े टैबलेट जैसी स्क्रीन पर Switch किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Fold और Huawei Mate X को जल्द लॉन्च किया जा सकता है, ऐसे में यह Support उपयोगी साबित होगा। भविष्य में Native Support को अन्य स्मार्टफोन के लिए भी दिया जा सकता है। अन्य Features में बेहतर Family link, Soumd Amplifiers और बेहतर Security update शामिल है।

  • Phototherapy क्या है History, प्रक्रिया और कितने प्रकार से होता है

Redmi K20 Pro को मिला Android 10 का stable Update

Redmi K20 Pro Android 10: Xiaomi ने Redmi K20 Pro के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 10 Stable update को जारी कर दिया है। Google Pixel Serise और Essential Phone के अलावा Redmi K20 Pro भी उन चुनिंदा स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हो गया है

जिन्हें software upgrade मिलने लगा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल update को चीन में China rollout किया गया है, फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि update को भारत में रह रहे users के लिए कब तक जारी किया जाएगा। बता दें कि Redmi K20 Pro के global verient Mi 9T Pro को android 10 update मिलना अभी बाकी है।

Xiaomi के Seo lee june ने चीन की microblogging  site vivo पर एक post को share करके बताया कि redmi k20 pro के लिए android 10 update को roll out कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य Xiaomi phone को भी जल्द update मिलेगा। आधिकारिक MIUI vivo account पर post के अनुसार,

एंड्रॉयड 10 beta testing में हिस्सा लेने वाले redmi k20 pro users को सबसे पहले updated software मिलेगा। इसके अलावा Redmi K20 के सीमित यूज़र्स के लिए चीन में beta testing चल रही है। अपडेट को जल्द जारी किया जा सकता है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जिन यूज़र्स ने program के लिए Register किया होगा सबसे पहले उन्हीं को update प्राप्त होगा। भारत में Redmi K20 Pro users को Android 10 update मिलना अभी बाकी है।

लेकिन उम्मीद है कि Xiaomi जल्द stebal version को जारी कर सकती है। Redmi k20 Pro android 10 beta testing के लिए Registration अब भी चल रहे हैं, program के लिए selected users की घोषणा 11 सितंबर को हुई थी। शाओमी ने जून में इस बात की पुष्टि की थी कि Redmi k 20 pro को redmk k20 और mi 9 series के साथ 2019 की चौथी तिमाही में android 10 features update मिलेगा।

XDA developers की report में कहा गया है कि OTA build भारत (version 10.4.7.0) और चीन (वर्जन 10.4.4.0) में Unit के लिए उपलब्ध हैं। हमने भारत में Update के Roll Out की पुष्टि के लिए Xiaomi से संपर्क किया है। Android 10 System-Wide Dark mode, अधिक Privacy control, Focus mode, bubble notification, Smart apply, New Gesture Navigation mode आदि कई Feature के साथ आ रहा है।

Leave a Comment