Best Useful Mobile Apps– Android Phone हमारे बहुत काम बड़ी आसानी से कर सकता है और इसका कारण है एप जिनकी मदद से हम Android Phone पर अपने काम को कर सकते है Mobile केवल Call या मेसेज ही नहीं बल्कि ऐंसे काम कर सकता है जो हमारी Daily Life में जरूरी है तो चलिए जानते है Android Phone के कुछ Useful Mobile Apps के बारे में जो हमारी Help करते है
हेलो Friend आज हम आपको बताने वाले है Daily Life में Use होने वाले Best Useful Mobile Apps के बारे में जो आपके Phone में हमेशा काम मे आते रहते है। तो को है वो apps जो आपके लिए बहुत जरूरी है।
Best useful Mobile Apps List
1. Share all -Best Useful Data Transfer Mobile App
Share all एक मोबाइल से दूसरे Mobile या Computer में Data Transfer करने का एक Application है इसकी सहायता से हम बहुत बड़ा Data जिसका Size बहुत ज्यादा होता है को आसानी से कुछ मिनट में सेंड कर सकते हैं इसकी सहायता से हम इमेज Video Mobile या कोई भी File Send कर सकते है.
2.WPS Office-Useful Mobile App
Wps office एकमात्र ऐसा Software है जिसकी सहायता से हम PDF, MS Word, MS PowerPoint, आदि प्रकार के file या Document को ओपन कर सकते हैं और उन्हें Edit भी कर सकते हैं. इसके साथ साथ हम इस इन्हें Share भी किया जा सकता है.
3.Truecaller– Best Useful Number Identify Mobile App
True caller हमें किसी Unknown Number की जानकारी देता है और इससे हम Call की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह हमें Caller की सही जानकारी देता है. यदि कोई Mobile Number Internet पर किसी भी माध्यम से जुड़ा हो चाहे वह Facebook या कोई भी Social media हो तो इसके आधार पर यह हमें उसे Use करने वाले की जानकारी दे देता है.
4. Whatsapp/Hike -Best Useful Social App
Whatsapp/Hike एक Popular Social Media है जिसका Use लगभग हर व्यक्ति करता है और इसके Feature इसे सबसे अलग बनाते हैं. शायद ही कोई ऐंसा होगा जो इसके बारे में नहीं जानता होगा लेकिन इसका काम बहुत जगह किया जा सकता है. फिर चाहे वह Business ही क्यों ना हो.
5. Google Drive -Best useful Cloud storage app
Google Drive Google का ही Application है और इसमें हम अपने Image, Video, Audio को Save कर सकते हैं मान जाए तो यह एक ऑनलाइन Memory Card है इसमें हम 15 GB तक Data Storage कर सकते हैं और किसी को Send भी कर सकते हैं इसीलिए यह एक Best App है और यह Data को Save करने के लिए Safe भी है.
6. Pics Art -Best Useful Photo Editing App
यदि आपने Pics Art का Use नहीं किया है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा App है जिसमें हम अपनी Photo को एक अच्छा look दे सकते हैं और इसमें कई Option दिए गए हैं जो काम के हैं शायद ही कोई App ऐंसा होगा जो Free होने के साथ साथ बहुत से feature देता हो
7. Google Chrome -Best Mobile Useful Browser App
Best Useful Mobile Apps की लिस्ट में Google Chrome Internet का उपयोग करने के लिए एक अच्छा Software है और इसकी Rating भी बहुत अच्छी है. यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Web Browser है. और यह User के लिए Secure भी है.
8. Gmail -Best Useful Email App
Gmail का उपयोग Email को भेजने और Email प्राप्त करने के लिए किया जाता है. किसी ना किसी व्यक्ति को इसकी जरूरत पड़ती है इसकी सहायता से आप किसी Document को दूसरे व्यक्ति को Send कर सकते हैं
9.YouTube -Online Video Watching Best Useful App
यदि आपके फोन में YouTube की Application नहीं है तो इसे Download कर सकते हैं क्योंकि यह भी एक Google के जैंसा ही है इसमें कुछ भी Search करने पर आपको उसके Related Video मिल जाती है इसलिए यह एक बहुत उपयोगी App है यह बहुत से लोगो का एक Earning Source भी है बहुत से लोग YouTube पर Channel बनाकर उसमे Video Upload करते है
- अपना खुद का YouTube Channel कैसे बनाए मोबाइल से ?
- भारत के Top 7 Youtuber कौन है
10. Google Map -Best Useful Location And Travels app
Google map का उपयोग से आप किसी भी स्थान की जानकारी ले सकते है और यहाँ आप एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने का रास्ता देख सकते हैं यह हमें पूरे World में कहीं भी रास्ता दिखा सकता है इसका उपयोग हम अनजान शहर में कर सकते हैं जहां हमें कुछ पता नहीं होता है और यह हमारी लोकेशन भी बता देता है.
- Internet Me Photo Kaise Daale (Google+, Twitter, Instagram, and Pinterest) Se?
- Without Internet Offline GoogleMap Me Location Kaise Dekhe ?
इसमें आप किसी भी जगह जाने ले लिए रूट देख सकते है. इसके यदि आपकी नजर में कोई ऐंसी जगह या कोई Business या कोई Hotel या कुछ भी ऐंसी चीज है जो Google map पर Missing है तो आप Google मैप पर Missing place को Ad कर सकते है
11.Bhim App– Best Gov. Payment app
bhim app भारत सरकार के द्वारा लाया गया एक digital Payment app है जिसकी सहायता से आप अपने Bank Account का रुपया किसी दुसरे के Bank Account पर या कोई दूसरा आपको आपके अकाउंट पर रूपये Transfer कर सकता है
इसकी सबसे बड़ी बात यह है की इस एप्प पर मनी ट्रान्सफर करना Free है और इससे आप किसी Mobile Number जो Bank से जुड़ा हो या Adhara Card या किसी User की UPI Id के साथ साथ अकाउंट नंबर की सहायता से money transfer कर सकते है
- Bhim App Use kaise kare, Bhim app ke fayde ?
- Bhim App Electricity, DTH, Mobile, Gas, Water Bill Payment ?
- Phonepe App Offer se 1000 कैसे कमाये ?
- 16 Mobile Payment Apps और बैंकिंग ऐप्स की जानकारी
12. Files by Google-Clean up your Phone space
Files by Google यह गूगल द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है यह एक फाइल मैनेजर की तरह काम करता है इसके साथ-साथ इसके द्वारा आप एक दूसरे फोन से File Transfer भी कर सकते हैं और Unwanted,Temp Files को डिलीट करके अपने Phone Space को कम कर सकते हैं।
13. Flipkart-Online Shopping App
Online shopping के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन फ्लिपकार्ट है जिसके द्वारा आप घर बैठे किसी भी वस्तु को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। यदि आप शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए एप्लीकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा।
Conclusions: तो आज इस जानकारी में हमने आपको बताया Best Useful Mobile Apps के बारे में। जो आपके मोबाइल में बहुत काम करती है। यदि आपको कोई और apps पता है जो useful हो तो उसे Comment करके जरूर बताये।