मौजूदा दौर Smartphone का है जहाँ लोग रोज के कार्यों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैंI आज Smartphone हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन गया हैI दुनिया भर की कोई भी जानकारी हम स्मार्टफोन में Internet के माध्यम से प्राप्त कर पाते हैं
लेकिन इंटरनेट सर्फ़ करने में अहम् योगदान निभाते हैं top Internet Browser , जिनके द्वारा हम Internet Acsess कर पाते हैं
आज के इस Article में स्मार्टफोन में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले Browser के बारे में बतायेंगेI
Read More-
- Umang APP क्या है इसका कैसे इस्तेमाल करे ?
- GST bill क्या है, Goods and Service Tax के फायदे और नुकसान ?
- मोबाइल कहाँ है Lost Phone Location Address कैसे पता करें ?
Top Best Internet Browser (सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले ब्राउज़र)
- Read: Free Download Oppo Mobile Firmware
1. Chrome Browser (क्रोम ब्राउज़र)
खुद Google के Internet Browser Chrome को विश्वभर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता हैI Android निर्माता Google अपने सभी Android Version में इसे उपलब्ध कराती है जिसके चलते इसका इस्तेमाल अन्य internet Browsers के मुकाबले अधिक होता हैI
2. UC Browser (यूसी ब्राउज़र)
मौजूदा समय में UC Browser को सबसे पसंदीदा ब्राउज़र माना जाता है इसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता हैI Play Store से Download के मामले में इस चीनी ब्राउज़र ने Record बनाया हैI अब तक इसे 500 Million Download मिले हैंI
3. Firefox Browser (फिरफ़ॉक्स ब्राउज़र)
Smartphone User के लिए FireFox ब्राउज़र आज भी पहली पसंद बना हुआ है, इस साल फायरफॉक्स ब्राउज़र से 500 Million से अधिक विजिट हुए हैंI फायरफॉक्स एक Reliable माना जाता हैI
4. Opera Mini Browser (ओपेरा मिनी ब्राउज़र)
ओपेरा मिनी को दो Version में PlayStore पर उपलब्ध कराया गया है जिसमें ओपेरा मिनी lite को अधिक Download किया गया हैI इसके 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैंI
5. Samsung Browser (सैमसंग ब्राउज़र) top internet browser
South coria Smartphone निर्माता Samsung के स्मार्टफोन विश्वभर में सबसे अधिक खरीदे जाते हैंI इसलिए इसके Default Browser “सैमसंग ब्राउज़र” का इस्तेमाल भी सबसे अधिक किया जाता हैI
आप इनमें से किस ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं नीचे कमेंट करके हमे जरूर बतायें I और अधिक जानकारी के लिए हमारी Website पर Visit करते रहे है।
Top internet browser
Hi there! This article couldn’t be written any better! Going through this article reminds me of my previous roommate! He always kept talking about this. I most certainly will forward this article to him. Pretty sure he’ll have a good read. I appreciate you for sharing!