Professional Instagram Account कैसे बना सकते है जब हम इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाते हैं तो वह एक नॉर्मल आईडी होता है। इंस्टाग्राम में कुछ ऐसी फीचर है जिनका इस्तेमाल हम personal Instagram Account के जरिए नहीं कर सकते हैं। जिसमें हमें कुछ लिमिट फीचर मिलते हैं। इसके अंतर्गत हमें बहुत कम फीचर देखने को मिलते हैं। जान नहीं यदि आपका इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट होगा तो आप कुछ Professional Instagram Account Features का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
क्या आपको पता है आज कल इंस्टाग्राम पर किसी भी बिजनेस को प्रमोट करना बहुत आसान हो गया है। इंस्टाग्राम के प्रति लोगों का इंटरेस्ट में बढ़ता ही जा रहा है लोग इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रहे हैं हाल ही में Instagram को Facebook यानी कि Meta के द्वारा खरीदा गया है।
- स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा खाने योग्य तेल कौन सा है
- Instagram Se WhatsApp Link कैसे करें
- Instagram Par Followers like कैसे बड़ाए ?
- नान गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन शुरू कैसे करें
Instagram Professional Account कैसे बनाएं
इंस्टाग्राम पर आईडी बनाते समय एक नॉर्मल आईडी बनता है जिसमें हमें कुछ लिमिट फीचर मिलते हैं जैसे हमारे पोस्ट को कितने लोगों ने हमारे प्रोफाइल पर कितने लोगों ने विजिट किया यह सब जानकारी हमें एक नॉर्मल आईडी पर नहीं मिल पाती है। लेकिन वहीं यदि आपके पास एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम में अकाउंट है तो आप यह सब देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट के फायदे
Professional Instagram account बनाने से पहले हम इसे कुछ फायदे के बारे में जान लेते है। इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के क्या-क्या फायदे हैं।
- सबसे पहले तो हमें इनसाइड देखने को मिलती है जिसमें हम ट्रैक कर सकते हैं।
- हमारे प्रोफाइल पर कितने लोगों ने विजिट किया है।
- हमारा पोस्ट कितने लोगों तक पहुंचा है।
- हमारे पोस्ट को कितने लोगों ने शेयर किया है।
- हमारे पोस्ट को कितने लोगों ने सेव किया है।
- प्रोफेशनल अकाउंट में अकाउंट प्रमोशन का भी ऑप्शन मिलता है।
Professional Instagram account setup कैसे करें
नीचे हम आपको कुछ ऐसे चरण बताएंगे जिसको फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकते हैं
Step.1 Login Instagram Personal Account
सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है और जिस अकाउंट को आप प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना चाहते हैं। इस पर्सनल अकाउंट को लॉगिन कर लेना है।
2.Go to Instagram Settings
अब आपको Profile Section में जाना है। उसके बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3.Switch To Professional Account
Setting में आपको नीचे Switch to Professional Account का ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करना है।
4.Get professional Account Tools
जैसे ही आप Switch To Professional पर क्लिक करते हैं, आपको सामने Professional Account की फीचर के बारे में कुछ इंस्ट्रक्शन आ जाते हैं आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
5.Select Your Profession
अब आगे आपके सामने एक नया पेज मिल जाता है जहां पर आपको अपना Profession डालना है, आप कौन सा काम करते हैं किस तरह का काम करते हैं सब एड कर दे आप देख सकते हो एक Category Select करके Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
6.Are You A Business
अब आगे आपको फिर पर्सनल अकाउंट के अंदर दो ऑप्शन और मिलते हैं। Business और Creator यदि आप किसी तरह का बिजनेस करते हैं तो अब बिजनेस पर क्लिक कर देना है, और यदि आप Content Creator है और इंस्टाग्राम पर पब्लिक के साथ अपना टैलेंट शेयर करना चाहते हैं। तो क्रिएटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
7.Enter Your Contact information
उसके बाद आपको अपना Contact Information डालना होता है। यदि आप एक बिजनेस करते हैं तो अपने Business Contact Information जोड़ सकते हैं।
8.Skip or Link Facebook Account/Page
उसके बाद आगे आपको फेसबुक से जोड़ने का ऑप्शन आ जाता है यदि आप अपने बिजनेस के लिए कोई Facebook Page बनाए हैं या आपका कोई Facebook Business Account है तो उसे आप यहां से लिंक कर सकते हैं। इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट लिंक होने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट को आसानी से फेसबुक पर भेज पाएंगे।
यदि आप अपने Facebook Page को लिंक नहीं करना चाहती तो नीचे दी गई Skip बटन पर क्लिक कर दें।
9.Setup Professional Instagram Account 5 More Steps
अब आगे आपको Set up your Professional Account का पेज ओपन होता है जहां पर आपने अपना प्रोफाइल कंप्लीट कर लिया है।
अब ऊपर दी गई चार और स्टेप है जिन्हें कंप्लीट करना है जिसके बाद आपका पर्सनल अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जाएगा।
तो इस तरह से आप अपने Personal Instagram Account को एक Professional Instagram Account में Switch कर सकते हैं।
Professional Instagram Account को Normal Personal Account में कैसे बदलें
Professional Instagram account बनाने के बाद यदि आप चाहते हैं फिर से वापस नॉरमल अकाउंट मैं बदलने के लिए तो आप ऊपर बताए गए तारीख को फॉलो करके सेटिंग में जाएंगे सेटिंग में आपको Switch To Personal Account का ऑप्शन मिल जाता है, उस पर क्लिक करके अपने Personal Account में बदल सकते हैं।
आपके मन में एक और सवाल आ रहा होगा कि इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोगों का स्टार या वेरीफाई अकाउंट होता है। इस तरह का Professional Verified Instagram Account कैसे बनाएं तो इसके लिए भी इंस्टाग्राम पर एक ऑप्शन है चलिए उसके बारे में जानते हैं।
Professional Verified (Blue tick) Instagram Account कैसे बनाए
आपने इंस्टाग्राम पर बहुत लोगो की अकाउंट आईडी पर स्टार लगा हुआ देखा होगा जो इंस्टाग्राम पर वेरीफाइड अकाउंट होते हैं तू इस तरह से स्टार लगा वेरीफाई अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसके बारे में अगली जानकारी में बात करने वाले हैं।
- Instagram Reels Video Views कैसे बढ़ाएं
- भारत में चीनी स्मार्टफोन ना खरीदने वालों के लिए 12 स्मार्टफोन कंपनी
- Blogging क्या है ब्लॉगिंग कैसे किया जाता हैं ?
आशा करता हूं कि अपने personal private account को professional Instagram account में बदलने के बारे में पूरी जानकारी को समझ लिया है यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ सवाल पूछने हैं तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।