अगर आपका पैन कार्ड किसी कारण खो चुका है या टूट चुका है आपको अपना Pan Card Number नहीं पता है और यदि आपको एनएसडीएल या यूटीआई के वेबसाइट से नया पैन कार्ड रिप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने Pan Card Number पता होना जरूरी है तभी आप दोबारा पैन कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं आज की जानकारी में हम आपको बताएंगे Pan Card Number कैसे पता करें पैन नंबर अपने नाम और पिता के नाम से पता कर सकते हैं।
- गाड़ी के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन कैसे करें
- आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी
- 9 अनोखी वेबसाइट-इंटरनेट पर दुनिया की रहस्यमई वेबसाइट ?
- Umang APP क्या है इसका कैसे इस्तेमाल करे ?
- 4 तरीके से आधार स्टेटस चेक करें How To check aadhar Status Online ?
- Top Internet Browser -ये है सबसे ज्यादा Use होने वाले ब्राउज़र
- Flight/Airplane Mode क्या है, Mobile Or Laptop Main Use कब किया जाता है
- 10 Best Free Cloud Storage- ऑनलाइन बैकअप के लिए सबसे अच्छा क्लाउड स्टोरेज कौन है
- बिल गेट्स की संपत्ति,जीवनी और सोशल मीडिया अकाउंट्स
- बैंक अकाउंट होल्डर नाम कैसे पता करें जाने अकाउंट किसके नाम से है 3 तरीके
Know Your Pan card Number पैन नंबर कैसे पता करें
यदि आप का पैन कार्ड खो गया है या फिर आप कहीं भी Pan Card Number की जरूरत पड़ जाती है तो पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें इसकी जानकारी हम जानने वाले हैं।
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है इनकम टैक्स हेल्पलाइन नंबर है 1961 यानी कि पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर है और 1961 पर आपको कॉल कर लेना है।
- जैसे ही आप अपने मोबाइल नंबर से 1961 डायल करते हैं कंप्यूटर वॉइस में आपको जिस भी लैंग्वेज में बात करना है उस लैंग्वेज को भाषा को सिलेक्ट कर ले।
- अब आगे आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल पूछा जाएगा अपने पैन कार्ड का डिटेल डालना है।
- अब आपको कस्टमर केयर के बात करने के स्टेप को फॉलो करना है जिसके बाद आपको कस्टमर केयर से बात होगी।
- कस्टमर केयर से आपको बताना है कि मेरा पैन कार्ड खो गया है मुझे Pan Crad Number की आवश्यकता है कृपया मुझे पैन कार्ड नंबर बताने की कृपा करें।
- तो Pan Card Customer Care द्वारा आपको कुछ डिटेल वेरीफाई करवाना होगा जैसे नाम पिता का नाम मोबाइल नंबर यदि आपने अपनी है जानकारी सही-सही बता दी तो पैन कार्ड अधिकारी द्वारा आपका पैन नंबर प्राप्त हो जाता है।
जैसा ऊपर दिए गए तरीकों को फॉलो करते हुए आपका Pan Card Number मिल जाता है। पैन नंबर पता करने के लिए आपके जरूरी जानकारी इसे मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम अवश्य होना चाहिए। अपनी सही सही जानकारी पैन नंबर अधिकारी को बताने पर आपका Pan Card Number प्राप्त हो जाता है। तो आप जब भी कॉल करने से पहले आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पिता का नाम यह सब इकट्ठा करके जरूर रख ले।