कारण कोई भी हो यदि आप Phonepe UPI Pin Reset करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर है। इस जानकारी में हम आपको Phonepe UPI pin बदलने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। Phonepe UPI Pin Reset करना बहुत आसान है। बस आपको फोनपे एप्लीकेशन खोलना है और सेटिंग में जाना है और रिसेट यूपीआई पिन पर क्लिक करना है और अपने बैंक एटीएम कार्ड डिटेल्स इंटर करके रिसेट कर देना है।
फोनपे भारत में सबसे लोकप्रिय मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है। इसके माध्यम से हम यूपीआई पेमेंट, वायलेट पेमेंट, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, बिजली दिल्ली शहर से सभी सेवाएं एक एप्लीकेशन में मिल जाता है।
यूपीआई एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के मामले में लोग फोनपे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण है और यह बहुत फास्ट तरीके से काम करता है।
- Phonepe Wallet Recharge कैसे करें (Add Money in Phonepe Wallet)?
- Phonepe Se DTH Recharge कैसे करें (Recharge DTH by Phonepe App)?
- Phonepe UPI ID Delete कैसे करें (Delete Phonepe UPI)
- Phonepe Se Mobile Recharge कैसे करें?
- Phonepe से Bank में पैसा Transfer कैसे करते है (Send Money From Phonepe to Bank)?
- Phonepe से Bank में पैसा Transfer कैसे करते है (Send Money From Phonepe to Bank)?
- Phonepe UPI id and UPI pin कैसे बनाए (Activate Phonepe UPI I’d)?
- Phonepe Account कैसे बनाए (Create Phonepe Account)?
- Phonepe UPI id and UPI pin कैसे बनाए (Activate Phonepe UPI I’d)?
- फेफड़ों में इन्फेक्शन होने के लक्षण कारण और इलाज
फोनपे यूपीआई पिन भूल जाने पर रिसेट कैसे करें (How to Phonepe UPI Pin Reset)?
Phonepe UPI Pin Reset करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
Step.1 फोनपे एप्लीकेशन खोलना है यदि अपने फोन पर पासवर्ड लगाया तो पासवर्ड को ओपन करें और फोनपे खोलें।
Step.2 ऊपर आपको बाय साइड में Profile का ऑप्शन मिलेगा उस प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step.3 इसके बाद आपको जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन रिसेट करना है उस बैंक को सिलेक्ट करें।
Step.4 बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने यूपीआई पिन सेक्शन में Reset and Change का है एक ऑप्शन दिखाई देगा यदि आप यूपीआई पिन भूल गए है तो Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step.5 अब आगे आपको बैंक का डेबिट कार्ड डिटेल इंटर करना है, जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। डेबिट कार्ड का अंतिम छह अंक डालें और डेबिट कार्ड के स्पायरी डेट को डालें और नीचे दिए प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Step.6 तब आपके बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालें नया पिन डालकर उसे बदले।
तो इस आसान स्टेप से Phonepe UPI Pin Reset कर सकते है।
फोन पे यूपीआई पिन कैसे बदले (How to Change Phonepe UPI Pin)
Phonepe UPI Pin Change करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- फोनपे एप्लीकेशन खोलना है।
- ऊपर आपको बाय साइड में Profile का ऑप्शन मिलेगा उस प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको जिस बैंक अकाउंट का UPI pin Change करना है उस बैंक पर क्लिक कर दें।
- बैंक अकाउंट सेलेक्ट हो जाने के बाद आपके सामने यूपीआई पिन सेक्शन में Reset and Change का ऑप्शन है। तो यहां पर आप यूपीआई बदलना चाहते हैं तो चेंज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आगे आपको Bank ATM Card details enter करना है। डेबिट कार्ड का अंतिम छह अंक डालें और डेबिट कार्ड के स्पायरी डेट को डालें और नीचे देखें प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- जिसके बाद आपके बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालें और पहले वाला यूपीआई पिन डाले जिसके बाद नई यूपीआई पिन डालने का ऑप्शन मिल जाता है।
तो इस तरह से आप Phonepe UPI Pin Reset and Change कर सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।