Hello friends यदि आप फ्री में ब्लॉग या Free Website बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज की इस जानकारी में मैं आपको बताऊंगा फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते हैं। दोस्तों वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है बस कुछ ही स्टेप आपको फॉलो करने होते हैं इसके बाद आपका वेबसाइट बन कर तैयार हो जाता है।
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के गूगल आपको दो तरीके देता है जिससे आप लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। गूगल किए 2 Service सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में पहला जिससे आप लोग जानते होंगे Youtube लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर उसे Montize करके पैसा कमा रहे हैं और दूसरा तरीका है Blogger यानी कि अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उससे भी लोग पैसा कमा रहे हैं।
ब्लॉगर पर Free website ब्लॉग कैसे बनाए ?
Blogger पर Free Website बनाने के लिए क्या चाहिए ?
Free Website या Blog बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी होता है। जैसे यदि आप साइट बनाने जा रहे हैं। तो आपके पास एक ईमेल आईडी होना आवश्यक है और उसके साथ कोई अच्छा सा वेबसाइट का नाम आपको धूड़ कर लखना है वेबसाइट का नाम Unque होना चाहिए उस नाम से पहले किसी ने वेबसाइट ना बनाई हो ऐसा नाम आप चुने जिसे लोग अच्छे से दिमाग में रख सके।
Free Website या ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चाहिए
1.ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी– यदि आप अपना खुद का ब्लॉग बनाने वाले हैं तो आपके पास उसका बेसिक जानकारी जरूर होना चाहिए और ब्लॉग की बेसिक जानकारी को आप हमारी वेबसाइट से ले सकते हैं हम इस अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करने की सभी जानकारी को आप तक पहुंचाते रहेंगे।
2.कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन-यह वेबसाइट या ब्लॉग बनाने वाले हैं तो आपको उसके लिए पहले आपके पास कंप्यूटर और लैपटॉप या मोबाइल का होना जरूरी है जिसके द्वारा अपने वेबसाइट को मैनेज कर सकते हैं और अपनी पोस्ट आर्टिकल को लिख सकते हैं।
3.इंटरनेट-यदि आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल है तो इंटरनेट का होना जरूरी है क्योंकि बिना इंटरनेट के कुछ नहीं कर सकते।
4-पोस्ट कंटेंट- वेबसाइट आप जिस नीचे यानी की जिस आधार पर बनाने वाले हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए आप उस साइड यानी कि ब्लॉग में क्या लिखेंगे उनकी जो कंटेंट लिखेंगे उसके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है।
फ्री ब्लॉग कैसे बनाए (How to Create a Free Website or blog)
1.Go to Blogger.com
सबसे पहले आपको अपने Mobile Browser या Computer के ब्राउज़र पर जाना हैै। ब्राउज़र में आपको blogger.com Search कर कर ओपन करना है या फिर आपको हमारे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डायरेक्ट blogger.com पर जा सकते हैं।
https://www.blogger.com
2.Create A Blog
अब आपके सामने गूगल की blogger.com की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाती है। अब यहां पर आपको Create Your Blog लिखकर आ रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है। जैसा की आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते है। Create your Blog पर आपको क्लिक करना है।
3.Login Your Gmail id
अब आपसे Gmail id login करना है। यहां पर आप अपने उस ईमेल आईडी से लॉगिन करें जिससे मेल आईडी से आप अपने ब्लॉग को मैनेज करना चाहते हैं। क्योंकि जब ईमेल आईडी आपके ब्राउज़र में लॉगिन रहेगी तभी आपका ब्लॉग डैशबोर्ड ओपन होगा।
4.Choose a Name For Your Blog
यहां पर आपको अपने ब्लॉग के लिए टाइटल नेम डालना है इससे यदि आप देख सकते हैं मेरे ब्लॉग का नाम Hindihelp4u है तो मैं यहां पर Hindi Help 4u लिख देता हूं यह केवल टाइटल है ब्लॉक का।
5.Choose a URL for Your Blog
यहां पर आपको अपने Blog URL यानी की Blog का Address डालना है Blog का एड्रेस ऐसा होना चाहिए कि उस एड्रेस से किसी ने अभी तक कोई Website बनाई ना हो जैसे यदि मैं Hindihelp4u डालता हूं तो यह मैंने पहले से बना रखी है इसीलिए अब इस नेम से दुबारा नहीं बना सकता कोई एकदम Unque नाम यहां पर डालना होगा।
फ्री ब्लॉग बनाने पर आपको ब्लॉक टाइटल के साथ-साथ Blogspot लिखकर जरूर आएगा Blogspot हटाने के लिए आपको Domain Name खरीदना होता है।
6.See Dashboard of Your Blog
जैसा के आप देख सकते हैं आप आपका Free Website Blog बनकर तैयार हो चुका है आपने टाइटल और अपने Blog URL Address डाल दिया है
ऐसा की इमेज में आप देख सकते हैं आपके Free Blog का एड्रेस दिखाई देगा
- ऊपर आपको Blog Title दिखाई देगा
- और उसके बाद New Post यहां से आपने ब्लॉक पर आर्टिकल जाने की पोस्ट लिख सकते हैं।
- और नीचे आपको New Blog पर क्लिक करने पर आपके ब्लॉग का आपका ब्लॉग खुल जाता है जिसके बाद आप देख सकते हैं इस पर एक डिफॉल्ट थीम लगा हुआ मिल जाता है।
New Blog Post कैसे लिखे ?
अब आपका Blog बनकर तैयार हो गया है अब आपको उसमें New Blog Post लिखने हैं तो जान लेते हैं न्यू Blog Post कैसे लिखे जाते है। उसके बारे में हमें नहीं आर्टिकल इनके पोस्ट को लिखा है आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उस पोस्ट को ध्यान से पढ़ सकते हैं और पोस्ट कैसे लिखे जाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
- Google analytics क्या है ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे चेक करें
- Faivicon ब्लॉग में Favicon आइकन कैसे लगाते हैं।
bahut achchhi jankari aapne share ki hai
Thank Priya ji Apna Feedback Dene ke Liye ?