फेसबुक मार्केटप्लेस में कोई भी सामान कैसे बेचे (Sell Products on Facebook marketplace)

हेलो फ्रेंड्स आज की ही जानकारी में हम बात करने वाले फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे में जी हां फेसबुक मार्केटप्लेस में कोई भी समान को कैसे बेचे, किसी प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में सेल कैसे करते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं। यह जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी जो बेचना चाहते हैं फेसबुक पर अपने किसी सामान को।

क्या आप जानना चाहते हैं फेसबुक पर कोई अपनी सर्विस कैसे देते हैं या फिर अपना कोई पुराना सामान बेचना चाहते हैं कोई नया सेल करना चाहते हैं कोई भी सामान के मैन्युफैक्चर है जिसे आप बेचना चाहते हैं और आप बिल्कुल सिंपल तरीके से सेल करना चाहते हैं। डायरेक्ट कस्टमर के पास अपने सामान को पहुचाना चाहते हैं

बिना किसी कंपनी को बीच में रखे हुए जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट वगैरह,आप डायरेक्टर कस्टमर से इंटरैक्ट करके अपने सामान को कस्टमर तक पहुंचाना चाहता है तो आप कैसे कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम बताएंगे। फेसबुक की मदद से आजकल हर कोई फेसबुक चलाना जानता है।

फेसबुक मार्केटप्लेस में सामान कैसे बेचे (Sell Anything on Facebook marketplace)

बहुत सारे लोगों को पता भी है फेसबुक पर कैसे सामान बेचते और खरीदते हैं और लोग अपनी आईडी पर बहुत से सामान बेचते भी हैं और कुछ लोग तो अपना फेसबुक पेज बनाकर उस पर समान को बेचते हैं लेकिन फेसबुक में ऐसा ऑप्शन दिया है जो स्पेसिफिक मार्केटप्लेस के नाम से है। लेकिन जिन्हे नहीं पता है उसके बारे में कि फेसबुक पर सामान को सेेल कैसे किया जाए और इस जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें।

1.Facebook App-सबसे पहले आपको फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना है यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो वहां भी आप सेम यही ऑप्शन आपको मिलेगा तो सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट ओपन करना है।

2.Go To Marketplace-ऊपर दिए गए दाहिने साइड में तीन लाइन पर क्लिक करना है जहां आपको फेसबुक मार्केटप्लेस का ऑप्शन दिखाई देगा। इमेज में देख सकते हैं। जिसके आईडी में फेसबुक मार्केटप्लेस नहीं दे रहा है वह एक बार फेसबुक एप्लीकेशन को अपडेट कर दें।

Facebook market place ka istemal kaise kare

3.Marketplace-अब आपको मार्केटप्लेस पर क्लिक करना है और यहां पर मार्केटप्लेस में देख सकते हैं बहुत से प्रोडक्ट जाने की जैसे गाड़ी,बाइक, कपड़े जूते सभी प्रकार के प्रोडक्ट आपको यहां पर दिखाई देंगे।

Facebook-Marketplace-Products-in-Hindi

4.Sell-मार्केटप्लेस में देख सकते हैं सेल का ऑप्शन मिलेगा आपको प्रोडक्ट सेल करना है तो सेल पर क्लिक कर देना है।

5.Category– जैसे ही आप सेल पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ कटलरीज मिलेंगे लिस्टिंग के लिए यदि कोई आइटम सेल करते हैं तो आइटम सिलेक्ट करें यदि कार, मोटर सेल, प्रॉपर्टीज यानी कि घर जमीन को बेचने के लिए लिस्टिंग करना चाहते हैं तो प्रॉपर्टी सिलेक्ट करें।

facebook-Marketplace-listing-categories

जैसा कि हमने एक आइटम सेल करना है तो हम item Category पर क्लिक करते हैं नेक्स्ट पेज आपको इस इमेज में द सकता है कुछ इस तरह से दिखाई देगा जिसमें आपको अपने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी डालनी है।

6.What Are You Selling-सबसे पहले तो आपको पर इमेज में अपने सामान की अलग आइटम की फोटो डालना है।

7.Title-टाइटल में आपको अपने सामान का नाम डालना है सामान क्या है उसका नाम डालें

8.Price– नीचे प्राइस में आपको सामान कितने का बेचना चाहते हैं उसको यहां पर डालना है उसके बाद कैटेगरी में आपको यह समाना पर किस कैटेगरी में आता है उसे सेल करना है या पर आपको बहुत सारे कैटेगरी भी देखने को मिलते हैं जो भी प्रोडक्ट आपका उसको सिलेक्ट करना है।

9.Location– अब नीचे आपको लोकेशन डालना है समान कहां पर है आपको किस लोकेशन में डालना है। यहां पर उस लोकेशन को सिलेक्ट करके लोकेशन आफ ऑटोमेटिक सेलेक्ट कर सकते हैं।

10.Discription– अब उसके बाद आपको डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा डिस्क्रिप्शन में आपको समान के बारे में जानकारी लिखनी है और सामान कैसा है उसका लंबाई ,चौड़ाई जो भी हो उसके बारे में यहां डाल सकते हैं।

11.Tag– जो समान है किस साइज का है जैसे बच्चों के लिए है या एडल्ट के लिए है या महिलाओं के लिए है यहां पर इसे लिस्ट कर देना है किस कलर की है। यह सारी जानकारी डालनी है। जितनी ज्यादा जानकारी अच्छी जानकारी देंगे उतनी ज्यादा आपके फेसबुक मार्केटप्लेस पर आपका समान ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा।

12.Availablity यहां पर आपको क्वांटिटी डालनी है प्रोडक्ट कितना स्टॉक है या सिंगल आइटम है यहां पर सिलेक्ट कर सकते हैं।

13.Offer Delivery– ऑफर डिलीवरी यहां पर आप कस्टमर को क्या ऑफर दे रहे हैं यहां पर सिलेक्ट करके ऑफर डाल सकते हैं। नहीं तो इसे छोड़ दे।

सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको ऊपर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है और जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं आपका प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस कर लिस्ट हो जाता है, अपने प्रोडक्ट को सबमिट कर दिया है।

कृपया आप सही जानकारी ही फेसबुक मार्केटप्लेस में अपने सही प्रोडक्ट की फोटो और नाम सही से भरें वरना आपकी आईडी ब्लॉक हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “फेसबुक मार्केटप्लेस में कोई भी सामान कैसे बेचे (Sell Products on Facebook marketplace)”

  1. मेरा फेसबुक बाज़ार पिछले आठ महीने से बन्द हो गया था लेकिन अब खुला है तो मुझे फेसबुक बाज़ार पर कोई भी संदेश प्राप्त नही हो रहा है कृपया समस्या का समाधान करने की कृपा करें धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment