बजट के बाद आधार कार्ड के नंबर पर लागू हुआ ये नया नियम?

दोस्तों आधार कार्ड को लेकर सरकार की तरफ से अब एक नया नियम लागू कर दिया है देखिए आप आधार एनरोलमेंट आईडी से नहीं मिलेगा पैन कार्ड, इनकम टैक्स फाइल करने के लिए भी मान्य नहीं होगी यह आईडी 2017 से यह सुविधा मिल रही थी जो इस साल 1 अक्टूबर 2024 से यह बंद होने जा रही है और यह बंद होने से आपको क्या नुकसान होगा और इस नए नियम के साथ ही सरकार ने और क्या नए प्रावधान जारी किए हैं।

बजट के बाद आधार कार्ड के नंबर पर लागू हुआ ये नया नियम?

आइए देखते हैं इस महत्त्वपूर्ण नियम को थोड़ा विस्तार से है ना तो दोस्तों यह जो नियम है। यह आधार कार्ड के एनरोलमेंट नंबर से संबंधित नियम यह आपके पैन कार्ड और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने दोनों से जुड़ा नियम है। अब सबसे पहले तो आप ये समझिए कि आधार एनरोलमेंट आईडी क्या होती है। ये आधार कार्ड नंबर से काफी अलग होती है।

आधार कार्ड के नंबर पर लागू हुआ ये नया नियम?

आधार एनरोलमेंट आईडी एनरोलमेंट का मतलब रजिस्ट्रेशन आईडी हो गई आपकी जो आधार नंबर होता है 12 अंकों का वो एक इंडिविजुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर है जो भारत के लोगों के लिए पहचान और पते के प्रमाण पत्र के तौर पर काम में आता है ठीक है।

मतलब समझ रहे हो आधार कार्ड नंबर जो होता है वो आपको पता होगा चार-चार डिजिट के तीन ग्रुप होते हैं, यानी कि टोटल 12 डिजिट के नंबर हो गया आधार कार्ड नंबर लेकिन जो आधार के एनरोलमेंट आईडी होती है, जो आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले एप्लीकेंट को दी जाती है।

आपने देखा होगा जब आपने आधार कार्ड शुरू में बनवाया होगा तो आपको जब आधार कार्ड बनता है ना उससे पहले ये पर्ची दी जाती है। ये एनरोलमेंट स्लिप कहलाती है और इस पर पहले ही कॉलम में लिखा होता है एनरोलमेंट नंबर से नामांकन संख्या है ना तो ये 14 अंकों का एक नंबर होता है।

जिनका डिवाइडेड होता है दो से के जरिए पहले चार डिजिट होते हैं, और फिर पांच-पांच डिजिट के ग्रुप में है ना तो ये जो दोस्तों आधार कार्ड का फॉर्म भरते समय हमें नामांकन मिलता है ना अभी तक आपका आधार कार्ड बना नहीं है ये स्लिप बन गई तब तक भी आपका आधार कार्ड नंबर अलॉट नहीं हुआ हो तो ये जो आपके आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के दौरान तुरंत बाद आपको जो स्लिप मिलती है।

इतने दिन क्या था नियम कि इस स्लिप के जरिए भी आप पेन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते थे, और यहां तक कि इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल कर सकते थे। लेकिन लेकिन लेकिन अब केंद्र सरकार की तरफ से इस ऑप्शन को एक अक्टूबर 2024 से ही बंद करने का फैसला किया है। वैसे यह सुविधा साल 2017 से शुरू थी लेकिन सरकार का अब ये मानना है कि आधार कार्ड नंबर का कवरेज काफी बढ़ रहा है और यह भारत के लगभग सभी लोगों को मिल चुका।

अब आधार नंबर इसीलिए अक्टूबर से ही पेन एप्लीकेशन या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए अब आधार का एप्लीकेशन नंबर यानी कि एनरोलमेंट नंबर मान्य नहीं होगा इसके लिए अब आपको ओरिजिनल आधार कार्ड का नंबर ही देना पड़ेगा। वहीं सरकार ने ये भी कहा कि आधार एप्लीकेशन फॉर्म की एनरोलमेंट आईडी के आधार पर एक से ज्यादा पेन जनरेट हो सकता है। जिससे कि पेन कार्ड का भी दुरुपयोग हो सकता है।

यही वजह है कि सरकार ने इस नियम को बंद करने का या क्लोज करने का फैसला किया है ओके उम्मीद है ये क्लियर हो गया होगा आपको नियम कि क्या अपडेट है। आधार एनरोलमेंट आईडी और आधार नंबर से जुड़ा और भी अभी भी समझ में नहीं आया तो आप वीडियो को वापस देखो मैंने बिल्कुल कांच की तरह करली आराम से शांतिपूर्वक समझाने की कोशिश की आप वीडियो को दोबारा देखोगे अच्छे से समझ में आ जाएगा और बाकी अभी भी मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment