WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Photo Background Change कैसे करें How to Remove Photo BG online?

आज हम जाने कि बिना किसी कंप्यूटर लैपटॉप के हम अपने Photo Background Change कर सकते हैं यदि आप कोई फॉर्म अप्लाई करने जा रहे हैं तो उसमें आपको Passport Size photo मांगा जा रहा है। हनी पिछले जानकारियां बताएं पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाया जाता है।

यदि आप उस जानकारी को पढ़कर पासपोर्ट साइज फोटो बना लिए हैं तो अच्छी बात है और यदि आपको किसी फोटो के बैकग्राउंड को बदलना है तो इस जानकारी को पड़े। कही भी फोन के आवेदन के लिए फोटो अपलोड करने के लिए तो उसके लिए आपको फोटो अच्छा बनाकर अपलोड करना है साथ ही कम साइज में होना भी चाहिए।

Photo background change kaise karen

यदि आप कोई फोटो ऐसा फोटो अपलोड करते हैं। उसका बैकग्राउंड मैं घर पर ऐसा कुछ है तो वह फॉर्म रिजेक्ट ना हो जाए इसके लिए हमें फोटो को एक Passport size की तरह बनाकर upload करना चाहिए। आजकल किसी भी Form को Apply करने के लिए ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है इसमें फोटो सब ऑनलाइन अपलोड करके अप्लाई करना होता है।

आगे हम जानेंगे फोटो के साइज को कम कैसे करें यानी की किसी फॉर्म को भरने के लिए हम अपना फोटो सिग्नेचर कैसे बनाकर अपलोड करते हैं। इसके बारे में जानेंगे।

ऑनलाइन किसी भी Photo background change कैसे करें

फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करना बहुत ही आसान है ऑनलाइन सबसे आसान तरीका है। किसी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करना दोस्तों जब भी मुझे कोई फॉर्म अप्लाई करना होता है तो मैं ऑनलाइन ही Photo Background Change चेंज करता हूं और ऑनलाइन ही उसका साइज भी बदल कर उसके बड़े साइज को कम करके अपलोड कर देता हु।

  • तो सबसे पहले आपको नीचे देंगे वेबसाइट की लिंक पर जाना है।
  • उसके बाद आप Remove background की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे जून किसी भी फोटो की बैकग्राउंड को रिमूव कर देता है और उसके बैकग्राउंड को चेंज भी कर देता है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं आपको अपलोड इमेज पर क्लिक करना है। और अपनी फोटो को अपलोड कर देना है।
photo-background-remove-website
  • यदि आप कोई passport size photo बनना चाहते हैं तो पहले आप फोटो को क्रॉप कर ले और उसे फोटो इमेज टूल द्वारा और क्लीन भी कर सकते हैं।
  • फोटो अपलोड होने के बाद वह Automatically Photo Background Remove हो जाता है। जी हां आप को कुछ करने की जरूरत नहीं है। यह वेबसाइट ऑनलाइन आपके फोटो को की बैकग्राउंड को रिमूव कर देता है जिससे आपका फोटो एक PNG formet में बदल जाता है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
photo-background-change-successfully
  • और यदि आपको Photo Background Change करना है तो ऊपर दिए गए एडिट बटन पर क्लिक करना है और अपने मनपसंद की बैकग्राउंड को सिलेक्ट करके बदल कर देना है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं हमें कई तरह के फोटो भेज रहा हूं उनकी लिस्ट भी मिल जाती है।
photo-background-change-any-colour
  • Photo background change हो जाने के बाद उसे आपको अपने मोबाइल फोन में सेव करना है सेव करने के लिए आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है जैसा कि ऊपर इमेज में देख सकते हैं।
  • जैसे यार डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने दो ऑप्शन मिलेगा फोटो को शेयर करने का और डाउनलोड करने का यदि आप कहीं फोटो को शेयर करना चाहते हैं तो शेयर भी कर सकते हैं यह आप अपने फोन में सेव करना चाहते हैं तो नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोन में फोटो को सेव कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपने किसी Photo Background Change कर सकते हैं यदि आप किसी फोटो को पीएनजी फॉरमैट में बनाना चाहते हैं तो आसानी से इस तरह बना सकते हैं।

ध्यान देना है फोटो यदि आप किसी फॉर्म को अप्लाई करने के लिए बना रहे हैं तो पहले क्रॉप करके एक पासपोर्ट साइज का कर देना है और यदि फोटो ज्यादा साफ नहीं है तो उसे Photo editor tool की मदद से उसे थोड़ा क्लीन कर लेना है।

ऑनलाइन फोटो बैकग्राउंड को कैसे बदले

ऑनलाइन आप मोबाइल में किसी भी फोटो के बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। उसके लिए आपको remove.bg साइट पर जाना होगा और अपने फोटो को अपलोड करना होगा जिसके बाद यह वेबसाइट आटोमेटिक आपके फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर देगा। जिसके बाद आप कोई भी colour add सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment