इस बार के बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ जुलाई 2024

आइए दोस्तों देखते हैं इस बार के बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ हमारे देश में बजट में दवाइयां सस्ती हुई है। प्रधानमंत्री बोले कि इससे मध्यम वर्ग के लोगों को नई ताकत मिलेगी और दवाइयों के अलावा मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे। सोना चांदी पर भी ड्यूटी टैक्स घटाई गई है और सरकार ने बजट में ये भी कहा कि पिछले एक साल में 300 रुपए तक घटेंगे गैस सिलेंडर के दाम तो आइए देखते हैं कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए क्या खास रहा मोबाइल फोन के अलावा और क्या-क्या चीजें सस्ती महंगी हुई हैं।

इस बार के बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ जुलाई 2024

सोना चांदी कैंसर की दवाओं से लेकर आम आदमी की जिंदगी में रोजमर्रा के काम में आने वाली किन-किन चीजों को सरकार ने बजट में सस्ता किया है। तो दोस्तों बजट में केवल कस्टम और एक्साइज ड्यूटी घटाई बढ़ाई जाती है और इसी की वजह से कई सारी चीजें सस्ती और कई सारी चीजें महंगी हुई है। बजट में इस बार सरकार ने मोटे-मोटे तौर पर सात चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है यानी कि ये सात चीजें तो सस्ती होगी और दो चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है।

जिससे कि ये दो चीजें महंगी होगी और सस्ते होने वाले प्रोडक्ट में मुख्य तौर पर शामिल है मोबाइल फोन और सोना चांदी। वहीं प्लास्टिक से जुड़े जो प्रोडक्ट वो महंगे हो सकते हैं हालांकि ये प्रोडक्ट कितने सस्ते कितने महंगे होंगे ये अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन किन-किन प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर कितना किया आइए देख लेते हैं थोड़ा विस्तार से।

तो ये देखिए दोस्तों मोबाइल फोन और सोना चांदी सस्ते होंगे इस टेबल में देखिए आप मोबाइल फोन और जो चार्जर आते हैं उनके ऊपर और मोबाइल फोन के जो भी पार्ट्स होते हैं उनके ऊपर कस्टम ड्यूटी को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है और सोना चांदी हो गया ज्वेलरी वगैरह हो गई इन पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है प्लैटिनम पर भी इंपोर्ट ड्यूटी को 15 दशमलव 5 प्रतिशत से घटाकर 6 दशमलव 5 प्रतिशत पर किया है

हालांकि प्लैटिनम आम लोगों के लिए डायरेक्ट काम में आने वाली कोई चीज नहीं है। अच्छा इसके अलावा कैंसर की तीन दवाइयां सस्ती होगी क्योंकि इन दवाओं से भी ड्यूटी हटा दी गई है बिल्कुल ही जीरो कर दिया है और कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होंगे जैसे ऑक्सीजन फ्री कॉपर पर ड्यूटी घटाई गई है तो इसके चलते जो कॉपर से रिलेटेड चीजें हैं इलेक्ट्रॉनिक सामान है वो सस्ते होंगे सोलर पैनल सस्ते होंगे क्योंकि सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े सामानों पर भी सरकार ने छूट दी है।

रेयर मिनरल्स हो गए जैसे 25 तरह के क्रिटिकल मिनरल पर सरकार ने ड्यूटी घटाई है और फिश फीड इस पर भी कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है

अब महंगा क्या हुआ तो देखिए मोस्टली प्लास्टिक के बने सामान महंगे होंगे जैसे टेलीकॉम के सामान इन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है और कुछ और प्लास्टिक प्रोडक्ट जिन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है जिसके चलते ये चीजें महंगी होगी तो दोस्तों और भी आप ये चार्ट में देख सकते हैं बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ।

मोबाइल फोन पार्ट्स चार्जर हो गए सोलर पैनल और सोलर सेल ये सस्ते होंगे। अब सोना चांदी प्लैटिनम सस्ते होंगे। मैंने आपको बताया इसके अलावा 25 आवश्यक खनिज तत्व सस्ते होंगे और कैंसर से जुड़ी तीन दवाइयां सस्ती होगी।

महंगा में हो गए एक तो पीवीसी फ्लेक्स बैनर जो प्लास्टिक से बनी चीजें हैं पीवीसी पाइप ये भी महंगे हो सकते हैं और कुछ दूर संचार उपकरण टेलीकॉम के उपकरण जिनमें प्लास्टिक ज्यादा काम में आती है वो चीजें भी महंगी होगी तो उम्मीद है दोस्तों बजट में सस्ता महंगा को लेकर ये महत्त्वपूर्ण जानकारी आपको जरूर जानने मिली होगी और भी बजट के कंप्लीट डिटेल हाइलाइट्स अगर आप देखना चाहते हैं।

तो चैनल को सब्सक्राइब करें आगे भी हम वीडियो डालते रहेंगे, बाकी इस बजट के बारे में आपकी क्या राय और विचार है मुझे नीचे कमेंट करके बताइएगा इस वीडियो को लाइक और शेयर करना जय हिंद जय भारत वंदे मातरम।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment