यदि आप Paytm POS Swipe Machine के बारे में जानना चाहते है। तो आज की इस जानकारी में हम आपको पेटीएम ईडीसी पोस मशीन क्या है। इससे क्या क्या कर सकते है फीचर क्या है और Paytm EDC Pos machine Online Order कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे।
पेटीएम स्मार्ट स्वाइप मशीन यदि आप एक रिटेल स्टोर हैं और आपके पास कोई रेस्टोरेंट है मेडिकल स्टोर है तो आपको कार्ड स्वाइप मशीन क्यों सकता हमेशा होती है लेकिन ऐसा कौन सा कार्ड स्वाइप मशीन है जो कम चार्ज लेता है और जिसका कोई इंडियन कोस्ट नहीं है। वह भी टीम का स्मार्ट ईडीसी पोस मशीन।
- Paytm EDC Pos Machine
- Paytm Card machine
- Paytm Swipe machine
- Paytm Pos Machine
- Paytm Pos swipe Machine
Paytm POS Swipe Machine क्या है इसका स्तेमाल और Features क्या है?
Paytm Pos swipe Machine एक येसी Device है जिसका इस्तेमाल Payment Accept करने के लिए किया जात है। यदि आप कोई व्यवसाय करते है। और अपने ग्राहक के कार्ड, वॉलेट और यूपीआइ भुगतान ये लिए pos machine की अवस्यकता होती है।
पेटीएम अपने ग्राहकों को दो तरह के Pos Swipe Machine प्रोवाइड करता है Linux Swipe Machine and Android Smart Swipe Machine, स्वाइप मशीन आपके Paytm marchent Account के साथ लिंक होता है जो भी पेमेंट आप कलेक्ट करेंगे इस मशीन के द्वारा और आपके पेटीएम मर्चेंट अकाउंट में आएगा और वहां से आप इंसटैंटली अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Paytm Account कैसे बनाए मोबाइल या कंप्यूटर में?
- https://www.mybestindia.in/lung-infection-causes-in-hindi/
Paytm EDC POS Swipe Machine क्या है?
Paytm card machine आप ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं ऑर्डर करने के बाद आपको ऑनलाइन डिलीट हो जाता है Paytm POS Swipe Machine आपको पहले से ही एक्टिवेट करके दिया जाता है इसमें आपको Airtel sim कार्ड, 4G डाटा पैक, प्रिंट रोल, बैटरी, चार्जर और यूजर मैन्युअल मिल जाता है।
Paytm Pos Machine Features
- All in one QR Code
- Accept Payment Any Credit/Debit Card and International Card
- EMI Option
- Inbuilt Paytm Business App (Payment history, Transfer Money to Bank and Use all Business Account Features)
- Payment voice Announcement
- Instent real time settlement
Paytm POS Swipe इस्तेमाल कैसे करें?
यदि Paytm Account से स्मार्ट कार्ड मशीन ऑनलाइन आर्डर किया है, तो वह एक्टिवेट होकर मिल जाता है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको उससे बैटरी को चार्ज करना है और इसके स्विच को ऑन करना है। किसी भी पेमेंट को लेने के लिए सबसे पहले आपको पेमेंट राशि डालनी है। कितना अमाउंट लेना है। उसके बाद आपके सामने क्यूआर कोड डेबिट क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन मिल जाते हैं पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए।
Credit/Debit Card accept– इसमें पेमेंट के लिए कोई भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं यदि आप कार्ड से पैसा एक्सेप्ट करना है तो Debit/Credit Card ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको ग्राहक के कार्ड को स्वाइप करना है सर करने के बाद उस कार्ड का पिन डालना है पिन डालने के बाद पेमेंट हो जाता है।
All in One QR Code– Paytm Swipe machine में आपको all in One QR Code मिलता है Payment करने के लिए ग्राहक गूगल पर अमेजॉन किसी भी यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन (Google pay, Phonepe, Amazon pay, Bharatpe and Mobikwik etc.) का इस्तेमाल QR Code Scan करके ग्राहक पेमेंट कर सकते हैं।
EMI– इस पेटीएम स्वाइप मशीन द्वारा ग्राहकों को एमआई ऑप्शन भी दे सकते हैं बस पेमेंट लेते समय बैंक ईएमआई के ऑप्शन को चुने और ग्राहक को किस दिन की सुविधा दे सकते हैं।

EDC Device क्या है?
ईडीसी (Electronic Data Capture) मशीनों का उपयोग सभी Retail Store पर भुगतान स्वीकार करने के लिए किया जाता है। ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड, यूपीआई, PPB और Net Banking के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
Paytm pos Machine Support Card–
Visa, Master Rupey and International Card
Linux Swipe Machine and Smart Swipe Machine में अंतर क्या है?
लिनक्स स्वाइप मशीन और स्मार्ट स्वाइप मशीन में अंतर यही होता है की लिंक स्वाइप मशीन कीपैड के साथ रखता है, लेकिन इस्मार्ट तो एक मशीन टच स्क्रीन के साथ आता है।
Paytm pos Swipe Machine Charge
Paytm Swipe Machine द्वारा कोई भी hidden charge नहीं है।
Paytm Swipe machine Credit card Charge
Paytm pos Swipe Machine Credit Card पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है। क्रेडिट कार्ड पर जो भी चार्ज लगता है वह बैंक द्वारा लगाया जाता है।
Paytm Pos swipe Machine Helpline number
0120- 4440 440