यदि आपने PF Claim किया और आपका PF Claim Reject हो गया है। उसकी क्या वजह हो सकती है क्यों आपका पीएफ रिजेक्ट हो गया है। आज की जानकारी में हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। PF Reject होने के क्या क्या कारण हो सकते हैं।
दोस्तों PF Withdrawal करने की PF Claim करने की जरूरत पड़ती है। पीएफ क्लेम करना कोई मुश्किल काम नही है यह आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। पीएफ को क्लेम करने के लिए आप मोबाइल में Umang मोबाइल एप्लीकेशन या ब्राउज़र EPFO की Official Website के माध्यम से भी कर सकते हैं।
क्या आपने हाल ही में पीएफ के लिए क्लेम किया और आपका pf claim Reject हो गया तो पीएफ रिजेक्ट होने के क्या क्या कारण हो सकते है क्यों रिजेक्ट हो गया है चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
- Pf Member id/Established Id क्या है कैसे पता करें
- EPFO UAN Password भूल जाने पर Reset करें कैसे करें?
- PF Number से UAN Number पता कैसे करें ?
- EPF Kya hai- ईपीएफ क्या है। ईपीएफ की पूरी जानकारी
PF Claim Reject होने के कारण?
पीएफ रिजेक्ट होने के बहुत से कारण है।
- बैंक अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड गलत हो जाना।
- अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट जैसे चेक बुक और पासबुक किलियर दिखाई ना देना।
- अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट पीएफ के रिक्वायरमेंट के अनुसार अपलोड ना करना।
- यदि आपने चेक अपलोड किया है तो चेक में अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड का साफ दिखाई ना देना।
- यदि आपके चेक बुक में आपका नाम नहीं लिखा है तो आपका पीएफ क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा।
- सबसे महत्वपूर्ण बात यदि आपने पीएफ विड्रोल फॉर्म भरते समय गलत उद्देश्य सिलेक्ट कर लिया है उसकी वजह से भी आपका पीएफ क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
Claimed pf reject क्यों हुआ है चेक कैसे करें?
Pf Claim Reject होने पर Mobile Number पर मैसेज प्राप्त होता है। जिससे आप जान सकते हैं, हमारा क्लेम किया हुआ pf Reject क्यों हुआ है। और तो और इसे आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्टेटस भी देख सकते हैं पीएफ रिजेक्ट होने का क्या कारण है।
- पीएफ रिजेक्ट क्यों हुआ है चेक करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- एपीएसयू की वेबसाइट पर जाकर अपना युवा नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
- लॉगिन हो जाने के बाद अब आपको ऊपर दिए गए ऑनलाइन सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसमें आपको कल्याण ट्रेक स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।

- अब यहां पर आ देख सकते हैं, साथ में जो पीएफ क्लेम किया है। उसका ट्रांजैक्शन आईडी दिखाई देगा वहीं पर आपको कल एमसीएक्स रिजेक्ट होने का मैसेज भी दिखाई देगा।

इस तरह से आप देख सकते हैं आपका पीएफ क्लेम रिजेक्ट क्यों हुआ है ऐसा के ऊपर इमेज में देख सकते हैं मेरा एक पीएफ क्लेम रिजेक्ट हुआ था जब मैंने उसे पहली बार क्लेम किया था जिसकी वजह थी मेरे चेक बुक में मेरा नाम प्रिंट नहीं हुआ था। तुम्हें ने दोबारा चेक बुक आर्डर किया जिसमें नाम प्रिंट होकर आया उसके बाद मैंने पीएफ क्लेम किया।