WordPress Blog Post or page Comment Box Disable and Enable in Hindi Guide- आज हम इस जानकारी में जानेंगे WordPress में कमेंट को Disable यानी की Hide कैसे किया जाता है। मान लिया जाए कि आपने एक बार साइड बनाया है।
और आप उसमें नहीं चाहते कि कमेंट बॉक्स रहे, इनकी हर पोस्ट के लास्ट में पोस्ट के Feedback के लिए कमेंट बॉक्स होता है। जिसमें विजिटर अपने नाम Email Id डाल कर कमेंट कर सकते हैं। लेकिन यदि आपकी ऐसी कोई वेबसाइट है जिसमें आप नहीं चाहते कि कमेंट बॉक्स रहे तो उसके लिए आपको हमारी इस जानकारी को पूरा पढ़ना है।
कोई भी Blog वाले पेज पर सारे पोस्ट Display होते हैं। जब आप पोस्ट पर क्लिक करते हैं। किसी भी पोस्ट पर जब आपके लिए करते हैं, तो उसमें कमेंट का ऑप्शन देता है। अब मान लिया जाए कि वह कमेंट का ऑप्शन उस पोस्ट पर नहीं चाहिए तो कैसे उसे डिसएबल करेंगे वह इस जानकारी में जानेंगे।
अगर मान लिया जाए कोई पेज जाए Home page, about page, Privacy policy, Comments policy वहां पर आपको कमेंट का ऑप्शन नहीं चाहिए या कमेंट का ऑप्शन चाहिए तो कैसे इनेबल ओर डिसएबल करेंगे यह सारा प्रोसेस हम इस जानकारी में जानेंगे।
WordPress Page में Comment Box को Enable ओर Disable कैसे करते हैं?
- सबसे पहले आपको जाना है अपने WordPress के Dashboard में जाना है। डैशबोर्ड में आपको पेजेस के सेक्शन में जाना है।
- जहां पर आपको सभी Page की List मिल जाएगी अब आप किसी पेज पर Comments box को इनेबल करना चाहते हैं तो उस पेज पर Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद Post Edit करने का पूरा ऑप्शन आ जाएगा अब आपको जाना है। Document option ऑप्शन पर जो कि आप राइट में देख सकते हैं। जहां पर Discuss का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- वहां पर एलाऊ कमेंट का ऑप्शन मिलेगा तो यहां से Page में Comments को Allow कर सकते हैं। और यदि Comments Box नहीं चाहते हैं तो पेज में डिसएबल ही रहने दे।
WordPress Post Comment Box Disable or Enable कैसे करें
यदि आप चाहते हैं किसी पोस्ट में आपकी Comments Box ना दिखे या Hide करना चाहते हैं। कमेंट बॉक्स को किसी पोस्ट मैं तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको WordPress के Dashboard में जाना है और Post वाले Section पर जाना है। जहां पर आपको सारे पोस्ट की लिस्ट मिल जाएगी।
- जिस भी पोस्ट मैं Comment Box को छुपाना चाहते हैं। उस पोस्ट में Quick Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप देख पा रहे होंगे कि Allow Comments का ऑप्शन दिख रहा होगा। उस पर आप क्लिक करके एलाऊ यानी कि Enable कर सकते हैं। यदि आपको पोस्ट में Comment Box नहीं दिखाना है तो उसे Untick जाने की Disallow कर दें।
तो इस तरह से आप WordPress के Posts और पेज में Comments Box को Disable और Enable कर सकते हैं। यदि आपको Comment Box Disable or Hide और इनेबल में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
- Facebook Password भूल जाने पर दोबारा कैसे बनाए ?
- WordPress Admin Login URL Change या Hide कैसे करें?
- Gmail 2-Step Verification Setup कैसे करें ?
- WordPress Blog Gzip Compression Enable कैसे करें
- WordPress Post feature Image Auto-set कैसे करें?
- WordPress Fast Loading Theme वर्डप्रेस सबसे फास्ट थीम कौन है।
- किसी भी Bank Account Holder Name कैसे पता करें 3 तरीके से जाने अकाउंट किसके नाम से है?
- Fastag Work Process- फास्टैग कैसे काम करता है?
- Blog SEO क्या है एसईओ काम कैसे करता है।
- Nearby Share क्या है Mobile में Data Files Transfer कैसे करें?
Sir meri bhi website hai usme maine sab tareeke se try kr liya comments on hi nhi ho pa rhe matlab enable…mai bahot pareshan hu..Ab kya kru mai plzzz reply…
Website link please and post edit me jakar Discussion me check kariye enable hai ya nahi.