WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pf Member id/Established Id क्या है कैसे पता करें

आज की जानकारी में हम जानेंगे PF Member id क्या होती है उसे आप खुद से कैसे पता कर पाएंगे, खुद से कैसे निकाल पाएंगे मेंबर आईडी क्या है। यह आप घर बैठे कर सकते हैं अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से अपनी मेंबर आईडी को निकाल सकते हैं।

दोस्तों यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं और आपका PF member id आपको नहीं पता मेंबर आईडी क्या है और वहां पर आप पीएफ का पैसा निकाल रहे हैं वहां पर member id की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन आपको को नहीं पता आपकी खुद की Member id क्या है तो हम बताएंगे अपना मेंबर आईडी कैसे पता करते हैं।

Pf Member id पता कैसे करें

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक आप देख सकते हैं।
  • EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको नीचे स्क्रोल डाउन करके अपना यूएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है यदि आपने अभी तक यह नंबर और पासवर्ड नहीं बनाया है तो हमारी पिछले जानकारी को आप देख सकते हैं उसमें आप अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड को बना पाएंगे।
epfo-me-login-kaise-karen
  • और यदि आपके पास UAN Number और Password पहले से है तो उसे डालकर नीचे दिए एक कैप्ट्चा कोड को डालकर साइन इन कर लेना है।
  • जैसे ही आप साइन इन हो जाते हैं आपके सामने ऊपर View का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है View के सेक्शन में आपको Service History का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
epf-member-id-nikale
  • तो आपको एक नया फेसबुक ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अपना Member id सामने ही दिखाई देगा जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।
find-epf-member-id-in-hindi
  • आपको pf member id दिख रही होगी आप जितने भी कंपनी में काम कर रहे हैं उन सभी कंपनी की मेंबर आईडी अलग-अलग होती है सभी मेंबर आईडी की लिस्ट देख सकते हैं।

साथ ही साथ आपको Established Id और Established Name यानी कि कंपनी का नाम भी देख सकते हैं यानी कि आप कौन सी कंपनी का मेंबर आईडी देखना चाहते हैं और यह मेंबर आईडी किस कंपनी के माध्यम से मिला है वह भी देख सकते हैं।

Pf company date of joining

और आपने उस कंपनी में कब ज्वाइन किया था मतलब कंपनी में Date of joining जुड़ने का तारीख आप भी देख सकते हैं।

Establishment id

साथ ही यदि आप अपना Establishment id को जानना चाहते हैं वह भी इसी माध्यम से आप देख सकते हैं तीसरे ऑप्शन में आपको Establishment id मिल जाती है।

Pf Member id pdf download

यह सर्विस डिटेल यानी कि आप के मेंबर आईडी की लिस्ट आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। ऊपर आपको डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी सभी मेंबर आईडी को पीडीएफ में डाउनलोड करके रख सकते हैं।

EPFO official website https://www.epfindia.gov.in/

तो दोस्तों कैसी लगी हमारी एक छोटी सी PF Member id and Established id जानकारी आशा करता हूं कि आपको समझ में आ गई हो यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on:

Leave a Comment